पचरुखी : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जसौली खुर्द में सोमवार को अभिभावकों ने अनियमितता का आरोप लगाकर विद्यालय में तालाबंदी के साथ ही जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों का आरोप था कि विद्यालय में प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनता है. अगर कभी-कभार बनता भी है, तो मेनू के हिसाब से नहीं बनता है. […]
पचरुखी : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जसौली खुर्द में सोमवार को अभिभावकों ने अनियमितता का आरोप लगाकर विद्यालय में तालाबंदी के साथ ही जम कर हंगामा किया. इस दौरान लोगों का आरोप था कि विद्यालय में प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनता है.
अगर कभी-कभार बनता भी है, तो मेनू के हिसाब से नहीं बनता है. साथ ही विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी इस कदर चलती है कि शिक्षक कभी समय से विद्यालय नहीं आते हैं और न ही छात्रों को
पढ़ाने में खास रुचि रखते हैं. इधर ग्रामीण इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
गृहभेदन का मामला दर्ज
सीवान. हुसैनगंज थाने के जमाल हाता निवासी सहनवाज इकबाल ने गांव के ही इमरान अंसारी, कलामुदीन अंसारी के खिलाफ घर में घुस कर चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. चोरी एक लाख रुपये का जेवरात व एटीएम कार्ड की है.