पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बाजार में मची अफरातफरी
मामले में थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज
गोरेयाकोठी : आर्मी के जवान ने साइड लेने के विवाद में गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में फायरिंग कर दी. इससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आर्मी के जवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे सोमवार को जेल भेजा गया. मिली जानकरी के अनुसार, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के चैनपुर के छाेटू के कुमार उर्फ रजनीश व गोरेयाकोठी के पंपु सिंह,
अंकेश के बीच साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आर्मी के जवान छोटू ने अपने रिवाॅल्वर से फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पहुंच गये. इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में छोटू ने पंपु पर आरोप लगाया है कि उसने मेरा रिवाॅल्वर छीनने का प्रयास किया, जिसके कारण फायरिंग की. वहीं अंकेश कुमार ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.