पत्रकार हत्याकांड. भाड़े के शूटरों ने राजदेव रंजन को मारी थी गोली
Advertisement
राजद नेता उपेंद्र सिंह समेत चार लोगों को भेजा जेल
पत्रकार हत्याकांड. भाड़े के शूटरों ने राजदेव रंजन को मारी थी गोली सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस अब इस नतीजे पर पहुंची है कि भाड़े के शूटरों ने ही घटना को अंजाम दिया. डेढ़ वर्ष पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या की सुपारी देनेवाले राजद नेता उपेंद्र […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस अब इस नतीजे पर पहुंची है कि भाड़े के शूटरों ने ही घटना को अंजाम दिया. डेढ़ वर्ष पूर्व भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या की सुपारी देनेवाले राजद नेता उपेंद्र सिंह का नाम राजदेव हत्याकांड के साथ भी जोड़ा जा रहा है. उससे पूछताछ के दौरान कई सुराग मिलने का पुलिस दावा कर रही है. इस बीच उपेंद्र समेत चार लोगों की नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी दिखाते हुए पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को उनके पास से शराब बरामद हुई है और इनमें से दो ने शराब पी रखी थी.
जीरादेई थाने के भैंसाखाल ईंट भट्ठे से घटना की रात में ही पुलिस छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी पचरुखी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच करायी गयी. इस दौरान दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई.बाकी पेज 17 पर
राजद नेता उपेंद्र
पुलिस का कहना है कि इस दौरान पूछताछ करने पर नगर थाने के विशेश्वर नगर निवासी उपेंद्र सिंह से हत्याकांड का क्लू हाथ लगा. एसपी सौरभ कुमार साह के मुताबिक इससे पूछताछ व पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में बदमाशों के प्रयोग किये गये तरीके व अन्य क्लू से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि घटना को भाड़े के शूटरों ने ही अंजाम दिया है. इस घटना का षड्यंत्र रचनेवाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है. इसके आधार पर घटना का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा.
इस बीच गिरफ्तार किये गये उपेंद्र सिंह के अलावा हुसैनगंज थाने के मड़कन निवासी शाहबाज, धनौती ओपी थाना धनौती मठ निवासी जितेंद्र सिंह, मैरवा थाने के कबीरपुर निवासी विजय बहादुर सिंह को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है. जीरादेई थाने में इन पर नया उत्पाद अधिनियम 2015 के तहत शराब पीने व शराब की बोतलें रखने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उपेंद्र सिंह व अन्य से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
इन्हें भेजा गया जेल
उपेंद्र सिंह, विशेश्वर नगर, सीवान नगर थाना, शाहबाज, मड़कन, हुसैनगंज थाना, जितेंद्र सिंह, धनौती मठ, धनौती ओपी, विजय बहादुर सिंह, कबीरपुर, थाना मैरवा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement