बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर गाय को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना
Advertisement
दारोगा की मौत, कोहराम
बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर गाय को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना मौत की सूचना मिलते ही मसूदहा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा छुट्टी लेकर भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे हसनपुरा/बड़हरिया : आंदर थाने के मसूदहा गांव निवासी दारोगा रामाश्रय राम (45 वर्ष), पिता चंद्रिका राम की रविवार की सुबह आठ […]
मौत की सूचना मिलते ही मसूदहा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
छुट्टी लेकर भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे
हसनपुरा/बड़हरिया : आंदर थाने के मसूदहा गांव निवासी दारोगा रामाश्रय राम (45 वर्ष), पिता चंद्रिका राम की रविवार की सुबह आठ बजे बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में मौत हो गयी. मालूम हो कि बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर तीन भेड़िया गांव के समीप एक गाय को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृत दरोगा का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा,
पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और कोहराम मच गया. उनकी पत्नी फूलमती देवी व उनके सभी बच्चों सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. आस-पास के लोगों द्वारा लाख आश्वासन व ढाढ़स बंधाने के बावजूद बार-बार मूर्च्छित हो जा रहे थे. बताया जा रहा है कि आंदर थाने के मसूदहा गांव निवासी मृतक रामाश्रय राम मोतिहारी जिले के खेड़वा थाने में दरोगा पद पर कार्यरत थे.
अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए दो दिनों की छुट्टी लेकर घर बाइक से आ रहे थे, तभी यह घटना हो गयी. दारोगा की मौत की खबर मिलते ही भवराजपुर पंचायत के सभी प्रत्याशी दारोगा का हाल जानने व देखने लिए सदर अस्पताल, सीवान पहुंचे गये. मालूम हो कि मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके घर में पत्नी समेत चार बेटे व दो बेटियां हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement