महाराजगंज : सीवान में पत्रकार की हत्या को लेकर महाराजगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के पत्रकारों ने आम जनता के साथ हत्या के विरोध में सड़क पर आक्रोश प्रकट किया. पत्रकारों ने महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार को पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी व पत्रकारों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. इसको लेकर दो सूत्री मांगपत्र भी सौंपा. मौके पर डॉ रामनारायण पाठक, दिलीप कुमार सिंह, वकील प्रसाद, अमरेंद्र कुमार राठौर, राजेश कुमार, श्यामसुंदर, प्रसन्न कुमार, अफजल अनवर, राजेश अनल, राघवेंद्र कुमार, बंटी कुमार, ब्रजेश, रामदर्शन पंडित, अमित कुमार, मुकुल कुमार आदि लोग शामिल थे.
Advertisement
पत्रकारों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन :
महाराजगंज : सीवान में पत्रकार की हत्या को लेकर महाराजगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के पत्रकारों ने आम जनता के साथ हत्या के विरोध में सड़क पर आक्रोश प्रकट किया. पत्रकारों ने महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार को पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी व पत्रकारों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. इसको लेकर दो सूत्री मांगपत्र […]
अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस विफल : डॉ देवरंजन
महाराजगंज. सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सभी की चिंता बढ़ती जा रही है. महाराजगंज के पूर्व विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने कहा कि नीतीश सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. बिहार में सरकार के समानांतर अपराधियों की सरकार चल रही है. हत्या, लूट व महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं चरम पर हैं. बिहार सरकार के विधायक व नेताओं की करतूत से बिहार शर्मसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पत्रकार की सरेआम हत्या हो रही है. अपराधी कानून को हाथ में लेकर घटना का अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है. पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है. पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. पुलिस को बिना देर किये हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं सरकार को पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, दिलीप कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, तूफान सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, रामबच्चन राम, शिवजी राम आदि लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement