35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान के लिए दान की चार कट्ठे जमीन

चंद्र कुमार तिवारी ने पेश की मिसाल गुठनी : गुठनी थाने की बिसवार पंचायत के खड़खड़िया गांव के एक ब्राह्मण ने पूर्व मुखिया संजय मिश्र के प्रयास से अपनी निजी जमीन को मुसलिम समाज के कब्रिस्तान के लिए दान कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. धर्म और संप्रदाय के नाम पर द्वेष और […]

चंद्र कुमार तिवारी ने पेश की मिसाल
गुठनी : गुठनी थाने की बिसवार पंचायत के खड़खड़िया गांव के एक ब्राह्मण ने पूर्व मुखिया संजय मिश्र के प्रयास से अपनी निजी जमीन को मुसलिम समाज के कब्रिस्तान के लिए दान कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है.
धर्म और संप्रदाय के नाम पर द्वेष और हिंसा फैला कर समाज को तोड़नेवाले समय में एक व्यक्ति यदि इस तरह का महान कार्य करे, तो वह निश्चित ही सराहनीय है. संप्रदाय और समुदाय से ऊपर उठ कर मानवता का अलख जगानेवाले खड़खड़िया निवासी चंद्र कुमार तिवारी ने ग्रामीणों का सम्मान कर खुद भी सम्मान के पात्र बन गये.
इन्होंने अपनी पैतृक जमीन में से उतर पश्चिम के कोने पर चार कट्ठा भूमि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कब्रिस्तान के लिए दान किया है. शुक्रवार को गांव में पंचायत एवं पंचगणों के समक्ष उन्होंने स्टैंप पेपर पर पंचनामा बना कर अल्पसंख्यक समाज के इस्लाम मियां को सुपुर्द किया. मौके पर भूपेंद्र दूबे, मधुबन यादव, दिनेश मिश्र, राजेश पांडेय, मुन्ना मियां, सत्तार मियां, संजय मिश्र, नागेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें