27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल बाइक सवार की मौत, पांच घायल

सीवान : मुफस्सिल थाने के गोपलापुर के पास गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं, बाइक व टेंपो की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. साथ ही बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों […]

सीवान : मुफस्सिल थाने के गोपलापुर के पास गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं, बाइक व टेंपो की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. साथ ही बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया.
नगर के निराला नगर के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व शुक्लटोली के अरविंद कुमार मैरवा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. उसी दौरान सीवान की तरफ से जा रहे टेंपो में टक्कर हो गयी. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार राजू प्रसाद गुप्ता को कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं टेंपो सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया.
इसमें बाइक चालक अरविंद कुमार, टेंपो पर सवार मुफस्सिल थाने के चकरा के हेमंत कुमार ठाकुर, रंजीत ठाकुर, गोधनी देवी व सुजीत कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. मुफस्सिल थाना व आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बाइक पर सवार राजू प्रसाद गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार की रात डीएम के आदेश पर किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें