दरौली : बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने चकरी चंवर से 32 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया. उसकी पहचान यूपी के देवरिया जिले के मइल थाने के इसारों गांव निवासी पिंटू राजभर के रूप में की गयी है. वह एक दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के चकरी गांव स्थित अपनी ससुराल आया था. पिंटू राजभर ने करीब छह माह पूर्व चकरी गांव निवासी केदार राम की पुत्री किरण के साथ प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उनके बयान के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. प्रथम दृष्टया जांच में मिली जानकारी के अनुसार, पिंटू राजभर मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल पहुंचा था. दोनों में मामूली विवाद की बात भी सामने आ रही है. आशंका जतायी जा रही है कि युवक ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. पिंटू डेढ़ वर्ष पूर्व तक गांव के ही एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. छह माह पूर्व दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी.
दो माह पूर्व दोनों चकरी पहुंचे थे और करीब 25 दिन तक यहां रहे. इस दौरान स्थिति सामान्य होने और ससुराल पक्ष से किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है. युवक के परिजनों का इंतजार है.