पचरूखी : ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने शनिवार को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में पति सहित अन्य परिजनों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका को नौ वर्ष का बेटा तथा तीन व सात वर्ष की बेटी है. दर्ज प्राथमिकी में धनौती ओपी थाना निवासी ब्रह्मा साह ने कहा है कि वर्ष 2002 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपनी बेटी मंजू की शादी पेंगवारा गांव निवासी सुनील साह से की.
शादी के बाद से ही मेरी बेटी के साथ पति सहित ससुर महादेव साह, सास देवांती देवी, गोतनी माया देवी द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी. इसकी सूचना वह अक्सर फोन के माध्यम से अपने मायकेवाले को देती थी. पति द्वारा एक लाख रुपये की मांग अक्सर की जाती थी. शुक्रवार को मेरी बेटी ने मुझसे बात करने के लिए फोन किया था. मोबइल में पैसा नहीं होने के कारण मैंने उससे अगले दिन बात करने के लिए कहा. शनिवार को जब मैंने फोन किया तो किसी ने किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.
कुद देर बाद मेरे बेटे महेश्वर साह ने मुझे सूचना दी कि मंजू को ससुरालवालों ने हत्या कर दी है. बेटे को यह सूचना मंजू के नौ वर्षीय पुत्र रिमांस गुप्ता ने दी. बेटी के घर पहुंचने पर पाया कि वह अपने पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी थी तथा उसके गले पर रस्सी का निशान था. मृतका की तीन वर्ष की बेटी अन्नया तथा सात वर्षीया बेटी स्नेहा है. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.