सीवान : उच्च न्यायालय के आदेश पर पांच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पदस्थापना हुई है. साथ ही दो एडीजे का गैर जिले में स्थानांतरण का आदेश हाइकोर्ट ने दिया है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद अब लंबे समय से खाली पड़े तीन न्यायालयों में न्यायाधीशों की तैनाती हो जाने से मुकदमों के निस्तारण में तेजी आयेगी. हाइकोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्र का स्थानांतरण हिलसा जिले के लिए हुआ है,
वहीं द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार सिन्हा का स्थानांतरण बांका जिले के लिए किया गया है. इसी क्रम में हाइकोर्ट ने पांच एडीजे को यहां पदस्थापित करने का आदेश जारी किया है. इसमें विनोद कुमार शुक्ल, अवधेश कुमार दूबे, मनोज कुमार -1, मोहम्मद अजजुद्दीन व रामलाल शर्मा शामिल हैं. यहां पहले से तेरह न्यायालयों में जजों के पद खाली थे. अब नयी पदस्थापना से आधा दर्जन एडीजे हो जायेंगे. हालांकि इसके बाद भी पांच फास्ट ट्रैक कोर्ट के जजों की कुर्सियां खाली हैं, जिन पर जल्द ही पदस्थापना की बात कही जा रही है.