Advertisement
महाराजगंज मे 61.35 % हुआ मतदान
धीरे-धीरे बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत महाराजगंज : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान की शुरुआत शुक्रवार को महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से प्रारंभ हुई. मतदान करने को पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. शुरुआती पहले घंटे में 7 फीसद, दूसरे घंटे में […]
धीरे-धीरे बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत
महाराजगंज : पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान की शुरुआत शुक्रवार को महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से प्रारंभ हुई. मतदान करने को पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयीं. शुरुआती पहले घंटे में 7 फीसद, दूसरे घंटे में 15 फीसद वहीं तीसरे घंटे में 10 बजे तक 15.5 फीसद, 11 बजे 23 प्रतिशत तो 11.30 बजे तक 25 फीसदी, 1 बजे 36 प्रतिशत,3 बजे 45 फीसदी तथा 5 बजे 61.35 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि नियंत्रण कक्ष द्वारा की गयी है. इस दौरान डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते रहे. डीएम ने मतदान केंद्र के आसपास हुए जमावड़े को पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर दूर भगाया.
दिन चढ़ने के साथ हीं धूप में तल्खी आती गयी. नतीजतन, मतदान केंद्र संख्या 113 पर एक महिला मतदाता बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे पानी का छींटा देकर होश में लाया गया. दूसरी ओर, गश्ती दल का एक जवान भी तेज धूप की वजह से गिर पड़ा. उसका स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया.
दरौंदा में 61.96 प्रतिशत हुआ मतदान
दरौंदा़ प्रखंड की 17 पंचायतों के लिए हुए मतदान में शुक्रवार को 61.96 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह पांच बजे से मतदान शुरू होने पर हर दो घंटे के बाद 10 प्रतिशत के अंतराल में मतदान आगे बढ़ता रहा और शाम पांच बजे तक 61.96 प्रतिशत पर बंद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement