17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.22 करोड़ से बनेंगे तीन अल्पसंख्यक हॉस्टल

प्रमोद रंजन सीवान : अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने जिले में 50-50 बेड के तीन हॉस्टलों को बनाने का फैसला किया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये तीनों हॉस्टल जिले के तीन अलग अलग प्रखंडों में बनाये जा रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन आनेवाले इस […]

प्रमोद रंजन

सीवान : अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने जिले में 50-50 बेड के तीन हॉस्टलों को बनाने का फैसला किया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये तीनों हॉस्टल जिले के तीन अलग अलग प्रखंडों में बनाये जा रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन आनेवाले इस हॉस्टल को बनाने का जिम्मा भवन निर्माण निगम को दिया गया है. जिले के जिन तीन प्रखंडों में इसे बनाया जाना है, उनमें सदर प्रखंड, हसनुपरा व बड़हरिया प्रखंड शामिल हैं.

इन प्रखंडों के क्रमश: इसलामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के कैंपस, हसनपुरा स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय, सहुली के कैंपस तथा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का कैंपस शामिल है. हाॅस्टल के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा इस वर्ग के गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को होगा. वैसे छात्र, जिनकी शहर में रह कर पढ़ने की अभिलाषा है तथा वे पैसे के अभाव में नहीं रह पायेंगे, उन्हें विशेष लाभ होगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि तीनों विद्यालयों के कैंपस में हॉस्टल बनाने का काम चल रहा है.

निर्माण कार्य को वर्ष 2017 तक पूरा कर लेना है. श्री तिवारी ने बताया कि सरकार की मंशा अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना है. हॉस्टल की प्रत्येक इकाई पर एक करोड़ 74 लाख रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने बताया कि इसमें वर्ग दशम से लेकर 12वीं तक के छात्र रह सकेंगे. जिले के किसी भी प्रखंड के उच्च विद्यालयों में नामांकित छात्र आवेदन कर हाॅस्टल की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. हॉस्टल बनने के बाद संबंधित विद्यालय के शिक्षक को इसकी देखरेख का जिम्मा सौंपा जायेगा.

ये होंगी सुविधाएं

पुस्तकालय

शौचालय

टंकी का पानी

किचेन

परिसर में गार्डेन

अग्निरोधी गलियारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें