36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 माह बाद सकुशल बरामद हुई विवाहिता

मायकेवालों ने दर्ज करायी थी हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी अपने संबंधी के साथ गायब होने की प्राथमिकी भी ससुरालवालों ने करायी थी दर्ज सीवान : दरौली व महिला थाने की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम कचहरी रोड से 20 वर्षीया एक महिला को बरामद किया. उसकी पहचान दरौली थाना […]

मायकेवालों ने दर्ज करायी थी हत्या कर शव को गायब करने की प्राथमिकी

अपने संबंधी के साथ गायब होने की प्राथमिकी भी ससुरालवालों ने
करायी थी दर्ज
सीवान : दरौली व महिला थाने की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर शाम कचहरी रोड से 20 वर्षीया एक महिला को बरामद किया. उसकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के दोन बुजुर्ग निवासी सोनू भगत की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गयी है. ससुरालवालों द्वारा 19 माह पूर्व उसकी हत्या कर शव गायब करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया था. प्रमिला की मां असांव थाने के परशुरामपुर की निवासी प्रभावती देवी ने कांड संख्या 266/14 दर्ज कराते हुए दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाया था. इस मामले में प्रमिला के पति सोनू भगत, ससुर मैनजर साह, सास मालती देवी,
ननद माधुरी कुमारी व अन्य दो को आरोपित किया गया था. इसके बाद से ही ये सभी पुलिसिया कार्रवाई से जूझ रहे थे. इनमें कई जेल जा चुके थे और अन्य फरार थे. प्राथमिकी के अनुसार, प्रमिला की शादी दो जून, 2014 को हुई थी और घटना की तिथि 2.10.14 बतायी गयी. युवती के सकुशल बरामद होने के बाद ससुरालवालों ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी ओर, प्रमिला के ससुरालवालों ने भी कांड संख्या 155/16 दर्ज कराया था.
प्रमिला के ससुर मैनेजर भगत ने मामला दर्ज कराते हुए प्रमिला की भौजाई के भाई पतार निवासी राजन भगत के साथ जबरन चले जाने की बात कही थी और इस मामले में राजन व अन्य पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था. यहां बता दें कि पुलिस द्वारा दोनों कांडों को सत्य मान कर कार्रवाई जारी थी. वहीं, सुपरविजन की भी कार्रवाई हो चुकी थी. दरौली पुलिस ने राजन को 13 अप्रैल को उसके घर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से प्रमिला की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही थी. इस मामले में बताया जाता है कि राजन प्रमिला के साथ पूना चला गया.
वहां वह 19 महीने से रह रहा था. इसी दौरान चैती छठ में उसके घर आने पर और उसकी गिरफ्तारी के बाद दबाव में आकर तीन दिन पूर्व प्रमीला पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस से सीवान पहुंची. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि 19 माह बाद मृत महिला को सकुशल बरामद किया गया है. उसके मायके वालों ने हत्या कर शव गायब कर देने का मामला ससुरालवालों पर दर्ज कराया था. महिला की मेडिकल जांच करायी गयी और गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें