सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव में रविवार को ताड़ी बेचते एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने थाने पर जम कर पथराव किया और वहां रखे अभिलेखों व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लोगों की घरों में […]
सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती मठ गांव में रविवार को ताड़ी बेचते एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने थाने पर जम कर पथराव किया और वहां रखे अभिलेखों व वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लोगों की घरों में घुस कर पिटाई की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. पथराव में ग्रामीण व पुलिसकर्मियों के अलावा समाचार कवरेज को गये पत्रकारों को भी चोटें आयी हैं.
इस मामले में पुलिस ने
60 नामजद के अलावा तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ पथराव व तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से 14 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
थाने में तोड़फोड़…
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह साढ़े सात बजे धनौती ओपी पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान धनौती मठ गांव में एक व्यक्ति को ताड़ी बेचते और वहां कुछ ग्राहकों को मौजूद देखा. ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने ताड़ी विक्रेता बेलास महतो की जम कर पिटाई कर दी. यह खबर पूरे गांव में फैल गयी. एक घंटे बाद बेलास की पिटाई के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं समेत अन्य ग्रामीण थाने पर पहुंच कर विरोध जताने लगे. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजीं. यह देख भीड़ उग्र हो गयी और थाने पर पथराव शुरू कर दी.
यह देख थाने पर मौजूद आधा दर्जन पुलिसकर्मी जान बचा कर भाग गये. डेढ़ घंटे तक लोगों का उग्र प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने थाने में मौजूद कागजात के अलावा फर्नीचर, वाहन समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना पाकर डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह, एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, डीएसपी विजय कुमार, सीओ अर्चना कुमारी, बीडीओ बसंत कुमार के अलावा मुफस्सिल, जीरादेई, नौतन, मैरवा, महादेवा ओपी, नगर थाने की पुलिस बड़ी संख्या में पहुंच गयी. उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काफी प्रयास किया.
इसके बाद भी हालात सामान्य नहीं होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों का आरोप है कि लोगों की घरों में घुस कर पुलिस ने पिटाई की. इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गों तक को नहीं बख्शा गया. पथराव में एक पत्रकार घायल हो गये और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.