बिना काम के घर से नहीं निकल रहे लोग
गरम हवा के चलते झुलस रहा शरीर
सीवान. सुबह में लू का कहर तो दोपहर में एक-एक बादल छा गया. बादल छाते ही लोगों को गरमी से हलकी राहत तो मिली ही. लेकिन सुबह में गरम हवा के साथ चले लू के कहर से लोग परेशान दिखे. दोपहर तक जिले में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया. इससे लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले. वहीं सड़कों पर लोग अपने को धूप से बचने के लिए शरीर को पूरे कपड़े से ढंक कर निकल रहे हैं. वहीं लड़कियां अपने मुंह को स्टॉल से बांध कर निकल रही हैं. दिन भर लोग तेज धूप व गरम हवा से परेशान रहे. बादल छाते ही लोगों में आस जगी की अगर बारिश होती है, तो लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. इधर बारिश काफी दिनों से नहीं होने से किसान भी चिंतित है.
लू से एक की मौत : भगवानपुर थाना क्षेत्र के कलीटोला सुघरी में एक व्यक्ति की लू लग जाने से मौत हो गयी. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. यह घटना गांव के ही एक चिमनी के समीप हुई है. वह अज्ञात बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.