35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा के लिए 545 करोड़ की दरकार

धन के लिए एसएसए ने भेजा प्रस्ताव प्रस्ताव के मुताबिक 75 फीसदी राशि वेतन पर होगी खर्च शेष धनराशि छात्रों सहित विद्यालय के रखरखाव पर खर्च की है योजना मनीष गिरि सीवान : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों की पढ़ाई से लेकर शिक्षकों के वेतन मद में विभाग […]

धन के लिए एसएसए ने भेजा प्रस्ताव
प्रस्ताव के मुताबिक 75 फीसदी राशि वेतन पर होगी खर्च
शेष धनराशि छात्रों सहित विद्यालय के रखरखाव पर खर्च की है योजना
मनीष गिरि
सीवान : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्रों की पढ़ाई से लेकर शिक्षकों के वेतन मद में विभाग को 545 करोड़ रुपये की दरकार है. इसकी कार्य योजना तैयार कर बजट के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. प्रस्ताव के सापेक्ष शत प्रतिशत आवंटन की स्थिति में ही सभी जरूरतें पूरी हो पायेंगी.
शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद अब कक्षा एक से आठ तक नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान है. छात्रों से फीस समेत किसी भी मद में कोई धनराशि नहीं ली जाती है. वहीं, छात्रों के पोशाक, पुस्तक समेत अन्य मदों में भारी बजट खर्च होता है. इसे देखते हुए स्थानीय स्तर पर बजट की दरकार का आकलन करते हुए प्रत्येक वर्ष विभाग शासन को प्रस्ताव भेजता है. इसका आवंटन केंद्र सरकार करती है.
सबसे अधिक वेतन पर खर्च : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक के तकरीबन छह लाख छात्रों की पढ़ाई के लिए 11 हजार शिक्षक तैनात किये गये हैं. इसमें नियोजित शिक्षकों की संख्या 10 हजार से अधिक है. इन्हें वेतन प्रत्येक वर्ष 410 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक देने होते हैं. ऐसे में सर्वशिक्षा अभियान के कुल बजट की तकरीबन 75 फीसदी धनराशि वेतन मद में खर्च हो जाती है.
91 करोड़ 47 लाख नहीं खर्च कर पाया विभाग : गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 442 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव विभाग ने भेजा था. लेकिन जिले को तकरीबन 270 करोड़ रुपये ही मिले. हालांकि यह संपूर्ण
धनराशि भी विभाग खर्च नहीं कर सका. लिहाजा, 91 करोड़ 47 लाख 3 हजार रुपये शेष रह गये. विभाग का दावा है कि विद्यालय भवन निर्माण के आवंटित धनराशि का ही अधिकांश खर्च नहीं हुआ. यह परेशानी चिह्नित स्थानों पर विद्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण उत्पन्न हुई.
क्या कहते हैं अधिकारी
सर्वशिक्षा अभियान के तहत विभिन्न मदों में मौजूदा वित्तीय वर्ष में व्यय की जरूरत को देखते हुए प्रस्ताव भेजा गया है. बजट आवंटन के अनुसार व्यय किया जायेगा. मई माह में बजट आ जाने की उम्मीद है.
राजकुमार, डीपीओ(एसएसए) सीवान
अनुमानित मदवार खर्च का प्रस्ताव
टेक्स्ट बुक मद-11 करोड़ 21 लाख 93 हजार रुपये
पोशाक राशि-10 करोड़ 52 लाख 70 हजार रुपये
शिक्षक प्रशिक्षण मद -4 करोड़ 71 लाख 43 हजार रुपये
प्रखंड संसाधन केंद्र – 3 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये
सीआरसी मद -2 करोड़ 7 हजार रुपये
शिक्षक ग्रांट मद- 71 लाख 34 हजार रुपये
विद्यालय ग्रांट मद- 1 करोड़ 75 लाख 16 हजार रुपये
विद्यालय रखरखाव मद- 1 करोड़ 96 लाख 80 हजार रुपये
दिव्यांग छात्र मद- 2 करोड़ 36 लाख 46 हजार रुपये
सामुदायिक प्रशिक्षण मद- 44 लाख 52 हजार रुपये
असैनिक कार्य मद- 28 करोड़ 5 लाख 29 हजार रुपये
मेंटेनेंस ग्रांट मद- 2 करोड़ 80 लाख 89 हजार रुपये
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय – 7 करोड़ 20 लाख 52 हजार रुपये
नामांकन मद – 1 करोड़ 91 लाख 62 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें