18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार-टेंपो की टक्कर में दो की मौत

दुखद. स्टेट हाइवे 73 पर हुआ हादसा, बसंतपुर से फर्नीचर सहित अन्य सामान खरीद कर टेंपो से लौट रहे थे घर सात साल पहले मृतक के बड़े बेटे की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत गुरुवार की सुबह सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को छीन लिया. इससे हरदोबारा गांव में शोक की […]

दुखद. स्टेट हाइवे 73 पर हुआ हादसा, बसंतपुर से फर्नीचर सहित अन्य सामान खरीद कर टेंपो से लौट रहे थे घर

सात साल पहले मृतक के बड़े बेटे की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
गुरुवार की सुबह सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को छीन लिया. इससे हरदोबारा गांव में शोक की लहर है. जिस घर में बेटी की विदाई की तैयारी चल रही थी, उस घर में बाप की अरथी उठी. इससे दुखद किसी परिवार के लिए क्या हो सकता है. घर की सारी खुशियां मातम में बदल गयीं.
बसंतपुर : गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के कोड़र गांव के समीप स्टेट हाइवे 73 पर कार व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, घटना में चार लोग घायल हो गये. उनका सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार चल रहा है. सड़क हादसा कोड़र व मुड़ागांव के समीप स्टेट हाइवे 73 बसंतपुर-सीवान पर हुआ. बड़हरिया थाने के हरदोबारा गांव के शिववचन सिंह अपने करीबी कनहर गांव के मो. नसीरूद्दीन के साथ बसंतपुर से फर्नीचर सहित अन्य सामान खरीद कर टेंपो से घर लौट रहे थे.
वे कोड़र गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही मारुति कार से टेंपो टकरा गया. इससे टेंपो में सवार शिव वचन सिंह, मो. नसीरूद्दीन व चालक हरदोबारा निवासी गोरख साह का पुत्र 25 वर्षीय पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिव वचन व नसीरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पप्पू कुमार की हालत गंभीर देख सीवान सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, मारुति सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आयीं.
उनका नजदीकी प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष जेबी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके जेब में मिली डायरी से हुई. पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है.
फर्नीचर खरीदने के बाद लौटने में हुआ हादसा : बसंतपुर. बेटी के दोंगा के लिए फर्नीचर, फल आदि की खरीदारी कर घर लौटने के क्रम में पिता की मौत सड़क हादसे में हो जाने पर पीएचसी पहुंचे परिजन व संबंधी बदहवास हो गये. परिजनों ने बताया की मृतक शिव बचन की पुत्री का दोंगा शनिवार को होना है. इसके लिए फर्नीचर, फल आदि की खरीदारी करने के लिए वह टेंपो से अपने परिचित मो. नसरूद्दीन के साथ गुरुवार की सुबह घर से निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें