महाराजगंज : प्रखंड के तक्कीपुर गांव में रविवार को 50 घरों में आग लगी थी. इसमें लोगों को करोड़ों रुपये कि क्षति हुई थी. सोमवार की सुबह स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज ने सभी जले घरों का मुआयना किया. विधायक व अधिकारियों को देख लोग फफक कर रोने लगे. महिलाएं चीत्कार मार कर रोने लगी. विधायक व व अधिकारियों द्वारा हर संभव सहायता करने की बात कही गयी.
एसडीओ ने बीडीओ, सीओ को जले हुए घर के पीड़ितों की सूची बनाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा, प्रशासन द्वारा जो भी देने का प्रावधान होगा, हर संभव मुहैया कराया जायेगा. यहां आग से प्रेमचंद प्रसाद, परशुराम प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, परमेश्वर साह, कन्हैया रावत, बिसू रावत, अमित सिंह, बबन सिंह, मोतीलाल साह, रामा शंकर साह, बदरी साह, पुरेंद्र साह, दया शंकर साह, चंदेश्वर साह, बंशी साह, राजेंद्र साह, सूरत साह, रामायण साह, मंकेश्वर साह, भृगु साह, देवा साह, राजकिशोर साह, मनिंदर साह, बीगू मियां, सैयद मियां, गफूर मियां, विलायती तिवारी, टिमल तिवारी, जगनारायण साह, प्रभु साह, हरि साह, गौतम साह, भगवत साह, प्रेम महतो, शिवनारायण साह, हीरालाल प्रसाद सबसे अधिक पीड़ित हैं.