Advertisement
सीवान में भतीजे ने की आंगनबाड़ी सेविका की हत्या
सीवान : मैरवा थाने के कबीरपुर गांव में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक भतीजे ने अपनी चाची को लाठी व डंडे से पीट-पीट हत्या कर डाली. मृत महिला का नाम गायत्री देवी है, जो कबीरपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका थी. गायत्री देवी के पति वीरेंद्र कुशवाहा कबीरपुर में गैस एजेंसी के […]
सीवान : मैरवा थाने के कबीरपुर गांव में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक भतीजे ने अपनी चाची को लाठी व डंडे से पीट-पीट हत्या कर डाली. मृत महिला का नाम गायत्री देवी है, जो कबीरपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका थी. गायत्री देवी के पति वीरेंद्र कुशवाहा कबीरपुर में गैस एजेंसी के मालिक हैं. देर शाम आरोपित भतीजा सुरेंद्र कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 10 बजे बड़े भाई सुरेंद्र कुशवाहा का पुत्र सुभाषकुशवाहा बिना किसी वजह के मुझसे उलझ गया और डंडे से मारने लगा.
इस क्रम में गायत्री देवी अपने पति को बचाने के लिए आयी, तो उसने लाठी से उसके सिर पर जोर से प्रहार कर दिया. इसके बाद जब वह गिर पड़ी, तो उसने लोहे के रॉड से पिटाई कर गायत्री देवी को अधमरा कर दिया.
परिजनों ने घायल गायत्री को सीवान सदर अस्पताल लाया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन जो बातें छन कर सामने आ रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि वीरेंद्र कुशवाहा की गैस एजेंसी पर इनके एक चचेरे भाई काम करते हैं. शुक्रवार की रात आरोपित सुभाष कुशवाहा ने आकर उनके चचेरे भाई को धमकी दी कि गैस एजेंसी पर काम करने जाओगे, तो तुम्हारी हत्या कर देंगे.
इसकी जानकारी आज सुबह में वीरेंद्र कुशवाहा के चचेरे भाई ने वीरेंद्र कुशवाहा देते हुए काम पर जाने से इनकार कर दिया. दूसरी बात हत्या का कारण दोनों भाइयों में आपसी संपत्ति विवाद भी बताया जा रहा है. इसी बात के संदर्भ में वीरेंद्र कुशवाहा शनिवार की सुबह में अपने भतीजे सुभाष से पूछने के लिए गये, तो उसने हमला कर दिया. हत्या के मामले में मृत महिला के पति के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भैंसुर सुरेंद्र कुशवाहा व भतीजे सुभाष कुशवाहा को आरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement