24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान उगल रहा आग, पछिया झुलसा रही तन

तापमान में दिन प्रति दिन हो रही वृद्धि होने से समाज का हर तबका परेशान है. इससे बचने के लिए हर कोई अपनी जुगत भिड़ा रहा है. इसके बाद भी जरूरी काम से जिन्हें घर से निकलने की मजबूरी है, वे संभल कर निकल ही रहे हैं. स्कूल से घर लौटते बच्चे तेज धूप में […]

तापमान में दिन प्रति दिन हो रही वृद्धि होने से समाज का हर तबका परेशान है. इससे बचने के लिए हर कोई अपनी जुगत भिड़ा रहा है. इसके बाद भी जरूरी काम से जिन्हें घर से निकलने की मजबूरी है, वे संभल कर निकल ही रहे हैं. स्कूल से घर लौटते बच्चे तेज धूप में कुम्हलाने को मजबूर हो रहे हैंं. प्यास से सभी के हलक सूख रहे हैं. पशु-पक्षियों की हालत भी समझी जा सकती है.
सीवान : लगातार बढ़ती गरमी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. रोजाना मौसम का रिकाॅर्ड टूट रहा है. कभी 40 तो कभी 42 तक डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ जा रहा है. इस दौरान बह रही पछिया हवा लोगों के तन को झुलसा दे रही है. बेहद गरमी में पशु-पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं.
गांवों में तालाब भी सूखने लगे हैं. लू चलने से हर कोई परेशान है. इस मौसम में अस्पतालों में डायरिया व लू के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. मौसम के मिजाज को देखने से लग रहा है कि 10 वर्षों का सारा रिकाॅर्ड टूट चुका है. शुक्रवार को इस माह का सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री रहा.
तपिश के कारण लोग घर व ऑफिस में ही दिन भर दुबके नजर आ रहे हैं. सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं. मौसम विभाग की मानें, तो इस तरह गरमी रही तो तापमान में और वृद्धि हो सकती है. इस तरह के तपिश व लू के कहर से राहत की संभावना नहीं है. अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचनेवाले लोगों को चिकित्सक यही राय दे रहे हैं कि इस मौसम में भरपूर पेय पदार्थ लें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें.
पीड़ादायक बनी बस की सवारी :
भीषण गरमी के कारण लोगों के लिए बस-ट्रेन की यात्रा मुश्किल भरी हो गयी है. बस में भेड़-बकरियों की तरह यात्रियों को ठूंस जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि भीषण गरमी में बसों में सुविधा नहीं होने के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
गरमी में भी उन्हें बस की छत पर बैठा देते हैं और यात्रियों को बस में खड़ा हो कर भी यात्रा करना पड़ रहा है. इससे गरमी में काफी परेशानी हो रही है. गरमी में सबसे अधिक लू का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में हल्की-सी लापरवाही से परेशानी हो सकती है. तेज बुखार, डायरिया, डिहाइड्रेशन आदि की समस्या हो सकती है. इस मौसम में लोगों को अधिक-से-अधिक बचाव करना चाहिए.
क्या कहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल के चिकित्सक मुकेश कुमार ने बताया कि तेज गरमी के मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इससे बचने के लिए शरीर को ढक कर घर से बाहर निकलने की जरूरत है. अपने साथ टोपी, चश्मा, पानी, छाता आदि लेकर ही निकले. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौसम में बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. कै-दस्त, पेट का संक्रमण व फूड प्वायजनिंग की समस्या सबसे अधिक होती है. इससे बचाव की जरूरत है.
इनका खतरा
डिहाइड्रेशन, लू, डायरिया, उलटी, टाइफाइड, तेज बुखार
यह है लक्षण
प्यास लगना, पसीना होना, थकान होना, शरीर में दर्द, शरीर गरम
यह बरतें सावधानी
बाहर जाने से पहले पानी पीएं, बासी खाना न खाएं, हल्का भोजन करें. सूती व हल्के रंग का कपड़ा पहनें. टोपी-चश्मा साथ लेकर चलें, शरीर को ढक कर रखें, धूप से आ कर तुरंत पानी न पीएं. आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, फास्ट फूड बाहर में न लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें