30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के लाल को रेलमंत्री ने किया सम्मानित

सीवान : जिले के एक लाल को उत्कृष्ट सेवा देने पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सम्मानित किया है. ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 61वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह 2016 में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए जिले के लाल अखिलेश पांडेय को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया है. […]

सीवान : जिले के एक लाल को उत्कृष्ट सेवा देने पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सम्मानित किया है. ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 61वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह 2016 में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए जिले के लाल अखिलेश पांडेय को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया है.

मालूम हो कि वह रघुनाथपुर के कुशहरा के स्व. ललन पांडेय के पुत्र हैं. श्री पांडेय भारतीय रेल सेवा के 2009 बैच के अधिकारी है. वर्तमान में धनबाद मंडल के वरकाकाना में मंडल परिचालन प्रबंधक पद पर पदस्थापित हैं. पुरस्कार देते हुए रेल मंत्री ने जब हमारे सरकार बनी थी, तो देश के सभी पावर प्लांट के पास केवल तीन दिन का कोयला था.
विशेषज्ञ बिजली क्षेत्र में भयंकर संकट की भविष्यवाणी कर रहे थे. लेकिन श्री पांडेय के अथक प्रयास से देश के सभी पावर प्लांट के पास औसतन 45 दिनों तक कोयला स्टॉक है. कोयला ढुलाई में हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि का पूरा श्रेय श्री पांडेय देते हुए रेल मंत्री ने खूब सराहना की. इस मौके पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल, सहित कई वरीय अधिकारी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें