35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी के कारण शाम से पहले घर से नहीं निकल रहे थे लोग, बदले मौसम से मिला सुकून

लोगों में दिखा हर्ष रविवार को बादल छा जाने से भीषण गरमी झेल रहे लोगों में सुकून देखा गया. रविवार को मौसम से मिली राहत से सड़कों पर भी रौनक दिखी. तीखी धूप के चलते शाम से पहले घरों से नहीं निकलनेवाले लोग खरीदारी के लिए सड़कों पर निकल पड़े. सीवान : अचानक काफी दिनों […]

लोगों में दिखा हर्ष

रविवार को बादल छा जाने से भीषण गरमी झेल रहे लोगों में सुकून देखा गया. रविवार को मौसम से मिली राहत से सड़कों पर भी रौनक दिखी. तीखी धूप के चलते शाम से पहले घरों से नहीं निकलनेवाले लोग खरीदारी के लिए सड़कों पर निकल पड़े.
सीवान : अचानक काफी दिनों के बाद आसमान में बादल छा जाने से लोगों को रविवार को गरमी से राहत मिली और सड़क पर चहल-पहल भी दिखी. क्योंकि, तापमान में तीव्र वृद्धि के कारण लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबके रहते थे. भीषण गरमी व तेज धूप के कारण लोग झुलस जाते थे और लोगों की तबीयत भी बिगड़नी शुरू हो गयी थी.
काफी दिनों के बाद बादल छा जाने से गरमी से राहत मिलते ही लोग बाजार की तरफ निकल गये. ठंडी हवा भी बह रही थी, लोग इसका आनंद लेने के लिए पार्कों में गये, तो किसी ने अपनी छत पर से ही इसका आनंद लिया. लोग आपस में चर्चा करते देखे गये कि धीरे-धीरे मौसम में कुछ परिवर्तन होगा.
वहीं, दूसरी ओर, बारिश नहीं होने व तेज धूप के कारण जल स्तर भी कम होने लगा है. कई तलाब भी सूख गये हैं. तापमान अधिक होने से लू लगने का खतरा बढ़ने से अपने घरों से निकलने में लोग कतरा रहे थे. लेकिन, रविवार को बादल छाये जाने से सड़कों पर बूढ़े व जवान या बच्चे सभी लोग नजर आ रहे थे. गरमी से राहत मिलने पर सभी लोगों में खुशी नजर आ रही थी.
इधर, गरमी से अगलगी की घटनाओं में भी काफी बढ़ोतरी हो गयी थी. अगर मौसम में कुछ बदलाव हो जाये, तो अगलगी की घटनाओं पर भी रोक लगने की संभावना है. यही नहीं, चेचक का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है. हर मुहल्ला और गांव में लोग इसके प्रकोप में लोग आ चुके हैं. रविवार को गरमी से राहत मिलने के बाद लोगों ने सुकून भरा समय बिताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें