सीवान : सोमवार की रात महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में स्थित घर का ताला तोड़ कर चोरों ने घर का सारा कीमती सामान चुरा लिया. गृहस्वामी सपरिवार छठ मनाने अपने गांव आंदर के मीरपुर गये थे. यही नहीं, चोरों ने बाकी का सामान नयी बस्ती में ही गूंगा लॉज के परिसर में फेंक दिया. घटना सुरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति के घर हुई. घटना की जानकारी पड़ोसियों को भी नहीं हुई. सुबह नई बस्ती स्थित गूंगा लॉज में कुछ बच्चे गये, तो घर का सामान फेंका हुआ देखा.
उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद लोगों ने सामान की जांच की और पुलिस को सूचना दी. सामान में कागजात से ज्ञात हुआ कि चोरी का सामान आंदर के मीरपुर गांव निवासी किसी सुरेंद्र यादव का है. कागजात में ही नयी बस्ती का पता भी मिला, जिससे ज्ञात हुआ कि सुरेंद्र यादव नयी बस्ती में बनवारी लाल डॉक्टर के आसपास कहीं घर बनाकर रहते हैं. पुलिस ने गूंगा लॉज में बरामद सामान के आधार पर सुरेंद्र यादव को सूचना दी, जिसके बाद वे परिवार सहित सीवान पहुंचे तथा बरामद सामान का अपना होने की पुष्टि की. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने चोरी के मामले की जांच की.