35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा ने बनाया 42 डिग्री का रेकार्ड

सीवान : चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सोमवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के रेकार्ड स्तर तक पहुंच गया. इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका सबसे अधिक असर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों तथा कारोबार के मामले में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने […]

सीवान : चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सोमवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के रेकार्ड स्तर तक पहुंच गया. इसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसका सबसे अधिक असर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों तथा कारोबार के मामले में दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूरों पर पड़ा है. सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा.

कमोवेश यही आंकड़ा माह के शुरुआत से ही बरकरार है. शनिवार को 40 डिग्री अधिकतम व 22 डिग्री न्यूनतम तथा रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री तक रहा. इसका असर लोगों के सेहत से लेकर उनके दैनिक जीवन पर साफ नजर आ रहा है. चिकित्सका डा.मुकेश कुमार कहते हैं कि पेट में दर्द, तेज बुखार, दस्त, बदन दर्द,अतिसार के अलावा चर्म रोग से संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

सदर अस्पताल में पंजीकृत मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. दूसरी तरफ फुटपाथ पर दुकान लगा कर अपना रोटी का जुगाड़ करने वाले ठेला खोमचा कारोबारियों का धंधा मौसम की मार ने उजाड़ दी है. हालांकि खेती किसानी के लिहाज से यह मौसम अनुकूल साबित हो रहा है. गेहूं की दौनी का कार्य करने के लिए मौसम अनुकूल है. इसके अलावा गरमी के मौसम से जुड़े कारोबारियों के लिए भी यह बेहतर साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें