सीवान : प्रभु श्रीराम सिर्फ हिन्दुओं के देवता नहीं, बल्कि उनकेआचरण और आदर्श समूचे मानव जाति के हितार्थ हैं. राम मर्यादा के पर्याय हैं और उनके आचरण का अनुसरण कर व्यक्ति पूज्यसवरूप धारण सकते हैं. उक्त बातें गांधी मैदान में प्रवचन करते हुए आचार्य दिनेश मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है बच्चे की सिक्षा और उसका व्यवहार. क्योंकि बच्चों का सही मार्गदर्शन ही
BREAKING NEWS
प्रभु श्रीराम का आचरण व आदर्श मानव जाति का हितार्थ : दिनेश मिश्रा
सीवान : प्रभु श्रीराम सिर्फ हिन्दुओं के देवता नहीं, बल्कि उनकेआचरण और आदर्श समूचे मानव जाति के हितार्थ हैं. राम मर्यादा के पर्याय हैं और उनके आचरण का अनुसरण कर व्यक्ति पूज्यसवरूप धारण सकते हैं. उक्त बातें गांधी मैदान में प्रवचन करते हुए आचार्य दिनेश मिश्रा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है बच्चे […]
उन्हें महान बनाता है. ईश्वर की
प्राप्ति तप, त्याग और प्रतीक्षा से होती है. वर्तमान समय में व्यक्ति इसमें से केवल एक विषय को भी साध ले तो मनुष्य कहलाने का पात्र बन सकता है. पं विनोद पाठक ने
प्रवचन करते हुए कहा कि हिन्दुओं में विवाह संस्कार है, इसलिए आज भी वर-वधु को शिव-पार्वती और राम-सीता का प्रतीक मानकर विधि सम्मत विवाह होता है और वहीं टिकाऊ भी होता है. प्रवचन में कुमकुम मिश्रा, धर्मानुरागी जी महाराज, रामेश्वर उपाध्याय ने भी अपनी विचार रखे. मंच संचालन पं रामदयाल तिवारी ने किया, जबकि स्वागत सचिव भृगुनाथ प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement