प्रमंडलीय ब्राह्मण सम्मेलन का हुआ आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीवान : सोमवार को सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर के प्रांगण में समाज सारण प्रमंडल के द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया. इसी दौरान ब्राह्मण सम्मेलन हुआ. कासी एवं सारण प्रमंडल के विद्वान आचार्यों द्वारा बटुकों का वैदिक मंत्रोंचारण के साथ उपनयन संस्कार कराया गया. इस दौरान मांझी के विधायक विजयशंकर दुबे ने कहा कि ब्राह्मण जन्मना प्रणम्य होता है. यह शास्त्रवत प्रमाणित है.
आदिकाल से ब्राह्मण धर्म और समाज को रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योक्षावर करता रहा है. विधान पार्षद टुनजी पांडे ने कहा कि यह कार्यक्रम का संदेश ब्राम्हण समाज को अपने अतित को एकबार पुन: जीने के लिए प्रेरित करता है. इस दौरान ब्राम्हण सम्मेलन के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. जिसमें सतीष पांडे व अवधेश पांडे के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उपनयन संस्कार के लिए पारंपरिक गीत प्रस्तुत की गयी.
जिसे कावेरी तिवारी राम्या पांडे, रानी, बजरंग बली, सुषमा, अन्मोल, ने प्रस्तुत किया. मौके पर छपरा भाजपा जिलाध्यक्ष बेदप्रकाश उपध्याय सुदामा तिवारी नरेंद्र मिश्र, दया शंकर चौबे, चंद्रभुषण पांडे, विलाष गिरी, विरेंद्र नाथ तिवारी, राजकिशोर मिश्र, अभीनाष चंद्र उपाध्याय, राशबिहारी दूबे, विनय द्विवेदी, अरविंद कुमार पांडे, कृष्ण कुमार तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित थे.