28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशाल जुलूस के साथ शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता

सीवान/जीरादेई : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए रविवार को प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल तक होगा. प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत जीरादेई प्रखंड से हुई, जहां देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास स्थित उनकी प्रतिमा […]

सीवान/जीरादेई : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए रविवार को प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल तक होगा. प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत जीरादेई प्रखंड से हुई,

जहां देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. माल्यार्पण करनेवालों में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, वरीय उपसमाहर्ता पूनम कुमारी व मेधावी, खेल के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व डीपीओ एसएसए राजकुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागिंद्रनाथ पाठक, कोषाध्यक्ष मनन सिंह व महेंद्र उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद शामिल थे. इसके बाद एक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें प्रखंडाधीन सभी उच्च विद्यालयों के छात्र व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हुए. मशाल को डीइओ श्री विश्वकर्मा ने प्रज्वलित किया. मशाल महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पहुंचा, जहां शारीरिक शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद ने वरीय उपसमाहर्ता को सौंपा. इसके बाद विधिवत खेल की शुरुआत हुई. प्रथम दिन कबड्डी का आयोजन हुआ,

जो महेंद्र उच्च विद्यालय, जीरादेई व उच्च विद्यालय, हसुआ के बीच खेला गया. महेंद्र उच्च विद्यालय की छात्राएं विजयी रहीं. मौके पर प्रधानाध्यापक श्यामा प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, मुन्नी राम, कैलाश सिंह, पूर्व शिक्षक वीरेंद्र सिंह व युगल किशोर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. शहर स्थित वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने किया. 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में उच्च विद्यालय, पचलखी व बालक वर्ग में डीएवी उच्च विद्यालय तथा 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में उच्चविद्यालय,

धनौती व बालक वर्ग में उच्च विद्यालय, पचलखी के छात्र विजयी रहे. कबड्डी का भी आयोजन किया गया. जीरादेई से पहुंचे डीइओ श्री विश्वकर्मा ने छात्रों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी बीइओ मोहीउद्दीन, प्रधानाध्यापिका कात्यायनी कुमारी, वरीय साधनसेवी संजय पर्वत, अर्जन सिंह, मो असगर अली, मो असलम, संजय दुबे, सुशीला देवी, ममता कुमारी, अजय कुमार, अविनाश गुप्ता, सुशील कुमार व मो. हाफिज समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें