28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन 212 लोगों ने भरे परचे

तीसरे दिन 212 लोगों ने भरे परचेफोटो 13 अखिलेश कुमार पडित14 पूर्व प्रमुख हबीबुल रहमान17 उपेंद्र सिंह18 कमलेश कुमार19 मो. नाजिर20 बबलू श्रीवास्तवबसंतपुर/गोरेयाकोठी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 9वें चरण के मतदान के लिए बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में हो रहे नामांकन के तीसरे दिन 121 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन कार्य प्रारंभ होने के साथ ही […]

तीसरे दिन 212 लोगों ने भरे परचेफोटो 13 अखिलेश कुमार पडित14 पूर्व प्रमुख हबीबुल रहमान17 उपेंद्र सिंह18 कमलेश कुमार19 मो. नाजिर20 बबलू श्रीवास्तवबसंतपुर/गोरेयाकोठी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 9वें चरण के मतदान के लिए बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में हो रहे नामांकन के तीसरे दिन 121 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन कार्य प्रारंभ होने के साथ ही गुरुवार को प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में उमड़ पड़ी. गाजे-बाजे संग प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ बड़े ही उल्लास के साथ नामांकन कराये. प्रखंड के सरेयां श्रीकांत से वर्तमान मुखिया शाहजहां परवीन के पति नाजिर अंसारी ने सर्मथकों के साथ मुखिया के लिए नामांकन किया. मुखिया के लिए बसांव पंचायत से अवराब अहमद, बैंजू बरहोगा पंचायत से संदेश महतो, राजापुर से तारकनाथ तिवारी, गीता देवी, मोलनापुर पंचायत से म. फजल समेत 19 लोगों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से परचे दाखिल किये. सरपंच पद के लिए बसंतपुर से लक्ष्मीणा देवी समेत 11 लोगों ने अपने पंचायत से नामांकन कराया. प्रखंड की पंचायत समिति भाग संख्या 10 से उपेंद्र सिंह व कमलेश कुमार समेत 10 लोगों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से भागीदारी के लिए परचे भरे. प्रखंड में वार्ड पद के लिए 21 लोगों ने नामांकन कराया. वहीं, बुधवार को जिला पर्षद भाग संख्या 39 से मो कलीम ने नामांकन किया. गोरेयाकोठी में नामांकन के तीसरे दिन मुखिया के लिए 60, बीडीसी के लिए 34, सरपंच के लिए 21 व पंच के लिए 40 लोगों ने नामांकन कराया. इस दौरान हरिहरपुर कला पंचायत से मुखिया के लिए अखिलेश कुमार पड़ित ने अपना नामांकन कराया. वहीं, जिप संख्या 34 से पूर्व प्रमुख हबीबुल रहमान ने जिला पर्षद के लिए महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें