21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचरुखी में नामांकन आज से, तैयारियां पूरी

पचरुखी में नामांकन आज से, तैयारियां पूरी 16 तक चलेगी नामांकन की प्रक्रियाफोटो: 01 प्रखंड कार्यालय पचरुखीपचरुखी. 10 वें चरण के तहत होनेवाले पचरुखी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. नामाकंन प्रखंड कार्यालय में होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 18 […]

पचरुखी में नामांकन आज से, तैयारियां पूरी 16 तक चलेगी नामांकन की प्रक्रियाफोटो: 01 प्रखंड कार्यालय पचरुखीपचरुखी. 10 वें चरण के तहत होनेवाले पचरुखी प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो रही है. नामाकंन प्रखंड कार्यालय में होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 18 पंचायतों के लिए चुनाव 30 मई को होगा. नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल तक चलेगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पदवार नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं, जिसकी संख्या छह है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के अलावा पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. मुखिया पद का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार के चैंबर में होगा, जबकि पंचायत समिति और सरपंच का नामांकन रूम नंबर तीन में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, बिंदुसार, भटवलिया, उखई, महुवारी, हरदिया, पपौर, शंभुपुर, सहलौर व सुरवाला पंचायतों के वार्ड सदस्यों का नामांकन बीआरसी भवन में बीसीओ राकेश कुमार पूर्वी खिड़की पर करेंगे. वहीं शेष पंचायतों के वार्ड सदस्यों का नामांकन बीआरसी भवन में उत्तर खिड़की पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रकाश करेंगे. वहीं, बिंदुसार, भटवलिया, उखई, महुवारी, हरदिया, पपौर, शंभुपुर, सहलौर व सुरवाला पंचायतों के पंच का नामांकन बीएसएस रामबहादुर सिंह मीटिंग हॉल के उत्तर दरवाजा पर करेंगे. शेष का प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्रदीप बैठा मीटिंग हॉल के दक्षिण दरवाजा पर करेंगे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि सभी काउंटरों पर चार-चार कर्मी सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक ही प्रखंड परिसर में प्रवेश करेंगे. श्री कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए व्यापक पैमाने पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें