35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. गरमी का यह आगाज़ देख अंजाम सोच सिहर रहे लोग

उफ! यह गरमी तो जानलेवा है जिले में बुधवार को गरमी में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी. इससे काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले छोटे-छोटे बच्चों को हुई. दोपहर में घर लौटते समय उन्हें भारी तपिश का सामना करना पड़ा. लोग गरमी के आगाज को देख कर उसके अंजाम के बारे में सोच कर […]

उफ! यह गरमी तो जानलेवा है

जिले में बुधवार को गरमी में अप्रत्याशित वृद्धि हो गयी. इससे काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले छोटे-छोटे बच्चों को हुई. दोपहर में घर लौटते समय उन्हें भारी तपिश का सामना करना पड़ा. लोग गरमी के आगाज को देख कर उसके अंजाम के बारे में सोच कर ही सिहर रहे हैं. लोग अभी से गरमी से बचने के लिए अपने-अपने स्तर से उपाय करने में जुट गये हैं.
सीवान : बुधवार को अचानक पारा बढ़ने से गरमी ने लोगों को बेहाल कर दिया. सड़कों पर अन्य दिनों से कम लोग नजर आये. लू के थपेड़ों के चलते हर कोई परेशान दिखा. सबसे ज्यादा परेशान स्कूल जानेवाले छोटे-छोटे बच्चों को देखा गया. स्कूल से लौटते समय गरमी से उन्हें जूझते देखा गया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गत वर्ष से इस बार गरमी की अधिक मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है.
चैत में मौसम दिला रहा जेठ माह का एहसास
गरमी की मौजूदा हालात ने लोगों को उफ कहने पर मजबूर कर दिया है. आमतौर पर जेठ की धूप को सबसे अधिक माना गया है. जेठ की दुपहरिया की गरमी से जुड़े कई किस्से व कहानियां मौजूद हैं. मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव ने बेमौसम गरमी की मार झेलने को मजबूर कर दिया है. अप्रैल की शुरुआत अर्थात चैत माह में गरमी व लू के चलते जनजीवन पर प्रतिकूल असर हो गया है. चैत माह में ही जून की तरह पारा अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया है. यह हाल अगले एक पखवारे तक बने रहने की उम्मीद है.
सावधान नहीं रहें, तो मौसम ले सकता है जान
चिकित्सकों का मानना है कि लू लगने से जान तक जाने की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में इसको लेकर सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. शरीर में पानी की कमी से तेज बुखार, बदनदर्द व सिरदर्द, पेचिश के अलावा चर्म रोग आमतौर पर होते हैं. चिकित्सक डाॅ मुकेश कुमार कहते हैं कि घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. बदन का अधिकांश हिस्सा ढका हुआ रहना चाहिए. अधिक-से-अधिक पानी का सेवन करना चाहिए. ताजा भोजन ही ग्रहण करें. तैलीय व मसालायुक्त भोजन से परहेज करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें