20 असामाजिक तत्वों पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाईसीवान. पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूण्र रुप से सम्पन्न कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 20 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. जिन लोगों के विरुद्ध एसपी ने कार्रवाई की है, उनमें एमएच नगर थाने के मुर्शीद खां,अनवर मियां, सोनिया खां, शकील अहमद, हरिशंकर यादव, टार्जन अली, ईश मोहम्मद, मुफस्सिल थाने के राजू मियां, रामाजी यादव, उमा राम, सद्दाम हुसैन, ललन चौधरी, रामाशंकर चौधरी, मुकेश चौधरी, शाहनवाज खां, नौशाद खां, अभय सिंह, बाबर मियां, शाह आलम व अब्दुल मुनाफ शामिल हैं.50 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज के लिए के लिए भेजा प्रस्तावसीवान. पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने असामाजिक व गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी परिपेक्ष्य में एसपी सौरभ कुमार साह ने जिले के करीब 50 असामाजिक व गुंडा तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव प्राप्त होते ही इनका नाम गुंडा पंजी में अंकित कर निगरानी रखने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. जिन लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिए भेजा गया है, उनमें पचरुखी थाने के महेश यादव, अनिल माली, भोला राम, बेचु साह, दुलर सांईं, दरौंदा थाने के नागेंद्र राम, तूफानी चौधरी, भगवान चौधरी, राजेश चौधरी, तारनी चौधरी, पिंटु चौधरी, गौतम चौधरी, मुनन सिंह, जीतन यादव, मुकेश यादव, रामेश्वर पंडित, जय किशोर पंडित, मनोज प्रसाद, शिव प्रसाद भगत, चिंपु सिंह, धनु सिंह, गणेश पंडित, जयप्रकाश पंडित, हसमुद्दीन अंसारी, उसमान मियां, मो. नूर मियां, सिपाही मियां, मसजिद मियां, सुग्रीव शर्मा, मो. इबरान, सतार मियां, हिमांशु सिंह, बबलू सिंह नगर थाने के शमशाद अली, खुर्शीद, धर्मनाथ, विजय कुमार, लल्लू प्रसाद, गारेयाकोठी थाने के सुशील सिंह,भरत सिंह, पन्ना लाल साह,रामबच्चन पांडेय, श्याम बाबु साह, विश्वमित्र दूबे, गणेश सिंह, रामेश्वर भर, उमेश साह, अनिल बैठा, जवाहर यादव व रामनाथ पटेल शामिल हैं.
BREAKING NEWS
20 असामाजिक तत्वों पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाई
20 असामाजिक तत्वों पर हुई सीसीए-03 की कार्रवाईसीवान. पंचायत चुनाव स्वच्छ एवं शांतिपूण्र रुप से सम्पन्न कराने के लिए एसपी सौरभ कुमार शाह ने जिले के करीब 20 असामाजिक व अापराधिक तत्वों के खिलाफ सीसीए -03 के तहत कार्रवाई की है. जिन लोगों के विरुद्ध एसपी ने कार्रवाई की है, उनमें एमएच नगर थाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement