गांव को साफ रखने की ली शपथ गांव की साफ-सफाई में उतरे एनआरआइ के सदस्य फोटो.12 गांव के गंदगी को झाड़ु से साफ करते एनआरआई के सदस्यमहाराजगंज. साफ-सफाई स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. इसको अपने जीवन में दैनिक कार्यों में शामिल करना अति आवश्यक है. दूसरे के भरोसे यह काम नहीं दिया जा सकता है. इसको अपने जीवन के दैनिक कार्यों में उतारना अहम कार्य है. उक्त बातें विदेश से आये एनआरआइ के सदस्य मोहम्मद मोहताब आलम ने प्रखंड के सिकटियां पंचायत के खानपुरा गांव में कहीं. उन्होंने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री ने सफाई के लिए झाडू हाथ में उठा लिया, तो देश के लोग को विलंब करना उचित नहीं होगा. भारत के गांव में आत्मा निवास करती है. आत्मा की सुख-शांति के लिए स्वस्थ रहना अति आवश्यक है. सफाई अभियान को तेज करने के लिए एनआरआइ के सदस्यों ने टीम बना कर गांव के लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. एनआरआइ के सदस्य ने ग्रामीणों को गांव को साफ रखने की शपथ दिलायी. घर के आसपास गंदा पानी नहीं रहने देने की सलाह दी. किसी प्रकार की छोटी बीमारी के फैलने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को सूचित करने की सलाह दी. साथ ही ग्रामीणों के साथ सड़क की सफाई भी की.दोगोला चैता में रात भर श्रोताओं ने लगाया गोताबिहार, यूपी के व्यास के बीच था मुकाबलादोनों व्यासों को किया गया सम्मानित फोटो .13 चैता कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारमहाराजगंज. प्रखंड के जिगरावां गांव में महावीर मंदीर के प्रांगण में विधायक पुत्र विश्वंभर सिंह द्वारा दोगोला चैता का आयोजन किया गया था. बीती रात मंदिर परिसर में बिहार, यूपी के दो व्यासों व उनकी मंडली द्वारा भक्ति रस का चैता गीत गाया गया. भक्ति के सुर-ताल पर श्रोताओं ने जम कर आनंद उठाया. छह अप्रैल की सुबह सूर्य निकल गयी मगर न कलाकारों ने चैता गीतों का अंत किया, ना ही श्रोता अपनी सीट से टस-मस हुए. रात भर तालियां बजती रहीं. कलाकार भक्ति चैता के गीतों की वर्षा करते रहे. आयोजक समिति द्वारा निर्णायक मंडली बनायी गयी थी. इसमें एनआरआइ के सदस्य मोहताब आलम, श्री निवास सिंह, शहाबुद्धीन उर्फ छोटे खां, अखिलेश कुमार कुशवाहा, लालबाबू यादव, अमरजीत सिंह, केके सिंह अधिवक्ता, प्रो मुरारी सिंह, शिववाहाल प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार कुशवाहा, मैनेजर सिंह, सुदामा सिंह, रामरूप प्रसाद, चनेश्वर मांझी, केदार मांझी. लाल बाबू प्रसाद, उमा महतो, लाल बहादुर प्रसाद, रामाजी सिंह, रवींद्र सिंह शामिल थे. बिना निर्णय के दोनों व्यासों को सम्मानित किया गया. कातिब के लिखे गये दस्तावेज पर नहीं होगा निबंधनमहाराजगंज. सरकार ने कातिब के द्वारा लिखे गये दस्तावेज पर निबंधन करने का रोक लगा रखी है. इस कारण महाराजगंज की निबंधन पदाधिकारी अर्पणा कुमारी ने वैसे दस्तावेजों को लेना बंद कर दिया है. रजिस्ट्रार ने बताया कि सरकार ने कातिब के द्वारा लिखे गये दस्तावेज को अमान्य घोषित कर दिया है. इनके द्वारा लिखे गये दस्तावेज के आधार पर निबंधन नहीं होगा. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मॉडल डीड प्रारूप पर ही निबंधन की कार्रवाई होगी. इसके लिए निबंधन कार्यालय में मौजूद लिपिक की मदद ली जायेगी. मॉडल डीड में निबंधन के लिए जिला निबंधन कार्यालय सहित सभी अवर निबंधन कार्यालय में मे आई हेल्प यू बूथ स्थापित करने का निर्देश दिया है. इससे निबंधन के लिए आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी दूर करने के लिए सहायता मिलेगी. इसके लिए निबंधन कार्यालय में बूथ कार्यपालक सहायक प्रतिनियुक्त हैं. इनका भुगतान जिला स्कोर के माध्यम से किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गांव को साफ रखने की ली शपथ
गांव को साफ रखने की ली शपथ गांव की साफ-सफाई में उतरे एनआरआइ के सदस्य फोटो.12 गांव के गंदगी को झाड़ु से साफ करते एनआरआई के सदस्यमहाराजगंज. साफ-सफाई स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. इसको अपने जीवन में दैनिक कार्यों में शामिल करना अति आवश्यक है. दूसरे के भरोसे यह काम नहीं दिया जा सकता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement