तीन घंटे तक धू-धू कर जलती रही एजेंसी
Advertisement
अगलगी में लाखों की संपत्ति हुई राख
तीन घंटे तक धू-धू कर जलती रही एजेंसी चार फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू बसंतपुर : भगवानपुर थाने के मलमलिया चौक स्थित पूर्व मुखिया गजेंद्र सिंह की टायर एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से सोमवार की रात लगी आग ने इतना विस्फोटक रूप धारण कर लिया कि एजेंसी से आग की लपटें तीन घंटे […]
चार फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
बसंतपुर : भगवानपुर थाने के मलमलिया चौक स्थित पूर्व मुखिया गजेंद्र सिंह की टायर एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से सोमवार की रात लगी आग ने इतना विस्फोटक रूप धारण कर लिया कि एजेंसी से आग की लपटें तीन घंटे तक निकलती रहीं. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोग बालटी से पानी व मिट्टी फेंकने लगे. सूचना पर पहुंची बसंतपुर थाने से मिनी फायर ब्रिगेड ने मोरचा संभाला. बावजूद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
लोग बगल की नहर से पंप सेट लगा कर पानी देने लगे. मौके पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र व बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने महाराजगंज से दो व सीवान से एक बड़े दमकल को घटनास्थल पर बुलवाया. आग जब लगी थी, तब मुखिया की पत्नी तीसरे मंजिल पर थीं. लोगों ने सीढ़ी जोड़ कर उन्हें बाहर निकाला. तीन बड़े फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया. आग ने प्रथम तल पर रखे सैकड़ों टायर व दूसरे तल पर साड़ी के शो रूम में रखीं सैकड़ों साड़ियों को स्वाहा कर दिया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस व दमकल घटनास्थल से गये.
पचरुखी में दो घर जले
पचरुखी. थाने के मोहम्मदपुर गांव में मंगलवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. इसमें जुमन नट व सुकठ नट के घर शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जुमन नट के पलानीनुमा घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गयी तथा देखते-ही-देखते सुकठ नट के घर को भी चपेट में ले लिया. इससे दोनों घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. परिजनों के अनुसार जुमन की बेटी की शादी अगले महीने थी और इसके लिए सामान की खरीदारी भी हो गयी थी, लेकिन इस आग में सब कुछ खाक हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement