35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ ने कोर्ट बहिष्कार को लिया वापस

सीवान : जिला अधिवक्ता संध के आम सभा के बैठक में अपर न्यायाधीश 11 सह एसीजेएम 10 के कोर्ट का बहिष्कार के निर्णय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के अश्वासन पर वापस ले लिया. मालूम हो कि 31 मार्च को एसीजेएम 10 नरेंद्र पाल सिंह के कोर्ट का बहिष्कार का निर्णय लिया गया […]

सीवान : जिला अधिवक्ता संध के आम सभा के बैठक में अपर न्यायाधीश 11 सह एसीजेएम 10 के कोर्ट का बहिष्कार के निर्णय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह के अश्वासन पर वापस ले लिया. मालूम हो कि 31 मार्च को एसीजेएम 10 नरेंद्र पाल सिंह के कोर्ट का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था.

श्री सिंह ने दो अधिवक्ताओं पर गलत ढंग से अपने लिपिक कुमुद रंजन द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसको लेकर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गण आक्रोशित हो गये. जिसपर जिला अधिवक्ता संघ ने 31 मार्च को आपात आम सभा की बैठक करा कर सिर्फ उसी कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया था.

इस पर लगातार दो दिनों तक उस कोर्ट का काम काज ठप हो गया. अधिवक्ता गण उस कोर्ट में कार्य करने के लिए नहीं गये.अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी सचिव शंभु दत शुक्ला, वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह, सुभाषकर पांडे, अरुण सिन्हा, के साथ जिला जज के बीच वार्ता हुई. जिला जज ने अश्वासन दिया कि दोनो अधिवक्ता निर्दोष है.

उनके प्राथमिकी से नाम कटवाया जायेगा. संघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अधिवक्ताओं और कोर्ट के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाकर काम किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें