23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित

1419 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 58 वार्ड सदस्य व 150 पंच निर्विरोध निर्वाचित महाराजगंज : महाराजगंज प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होना है. नामांकन व मत पत्रों की छटनी व प्रत्याशियों के नाम वापसी की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनावचिह्न आवंटित कर दिया […]

1419 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 58 वार्ड सदस्य व 150 पंच निर्विरोध निर्वाचित
महाराजगंज : महाराजगंज प्रखंड में चौथे चरण में मतदान होना है. नामांकन व मत पत्रों की छटनी व प्रत्याशियों के नाम वापसी की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनावचिह्न आवंटित कर दिया गया है. सभी प्रत्याशी अपना चुनाव-प्रचार भी शुरू कर दिया है.
प्रखंड में मुखिया व सरपंच के 16, बीडीसी के 22, वार्ड के 219 व सरपंच तथा पंच के 219 पद हैं. मुखिया पद के लिए 206, सरपंच पद के लिए 85, बीडीसी पद के लिए 116, वार्ड के लिए 490 व सरपंच के पंच पद के लिए 472 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये हैं. प्रखंड के 219 बूथों पर एक लाख 8 हजार 719 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. प्रखंड में पुरुष वोटर 54 हजार 530 व महिला वोटर 54 हजार 189 हैं.
बूथ निर्धारण में गड़बड़ी को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : महाराजगंज. चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक वार्ड में बूथ बनाने का आदेश निर्गत है. वहीं, दारौदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत में बूथ निर्धारण में अनियमितता को लेकर ग्रामीण परेशान हैं.
इसको लेकर शुक्रवार को गोरौली के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बूथ पर संबंधित विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को फैक्स के माध्यम से की है. आक्रोशित ग्रामीण विमल सिंह, मेघनाथ राम, मुंशी राम, राजिकशोर राम, रामिप्रतराम, दशरथ राम, सुगी कुंवर, चिंता देवी, मालती देवी, कमलावती देवी, रेणु देवी, मनोज राम, मंटू राम, रत्नेश राम, संजू देवी, बांकेलाल प्रसाद, रवीश यादव, देवनाथ प्रसाद, सुमन यादव, सोना लाल प्रसाद आदि सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि हम सब रामगढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या 14 के गोरोली गांव निवासी हैं. करीब 50 वर्ष पूर्व से गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय गरौली के मतदान केंद्र पर ही मतदान करते आ रहे हैं. इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 14 को प्राथमिक विद्यालय गोरोली से हटा कर करीब चार किमी दूर नया प्राथमिक विद्यालय मर्दनपुर को मतदान केंद्र बना दिया गया है.
इसके चलते खास कर महिलाएं, विकलांग एवं वृद्ध को मतदान करने के लिए गांव छोड़कर करीब चार किमी दूर जाने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ेगा. गांव के दलित एवं महादलित भी इतना दूर जाने में असमर्थ हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने चुनाव आयोग, पटना को ढाई सौ से अधिक मतदाताओं के हस्ताक्षर कर जिस वार्ड के मतदाता उसी गांव में बूथ रखने की मांग की है.
शुक्रवार को फैक्स भेजा गया है. इसके पहले दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में बूथ को गांव में रखने की मांग की है .
क्या कहते हैं अधिकारी
दरौंदा निर्वाची पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. हर हाल में मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.
अखिलेश कुमार, एसडीओ महाराजगंज
पोस्टर लगानेवाले प्रत्याशियों पर होगी कार्रवाई : सिसवन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 10 मई को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि विभिन्न पदों के उम्मीदवारों व उनके अभिकर्ता तथा समर्थकों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी व धार्मिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर, लगानेवाले प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
सीओ ने कहा की कर्मचारियों से कहा गया है कि अपने हलका क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी द्वारा सरकारी व धार्मिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर अथवा किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाया जाता है, तो संबंधित प्रत्याशियों को शीघ्र सूचित करते हुए, प्रचार सामग्री को उक्त स्थान से हटाने के लिए सूचित कर दें, नहीं तो उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
चौथे दिन 445 ने भरे परचे : दरौली/सीवान. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को दरौली प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ चंदन के कुमार समक्ष मुखिया पद के लिए 37 समेत 234 लोगों ने नामांकन के परचे भरे़ वहीं सरंपच के 17, पंसस के 22, वार्ड सदस्य के 108 व पंच के 55 फॉर्म आये, जिसमें मुखिया के लिए दरौली से नाजिर खां, अमरपुर से रिंकु देवी, मुन्नी देवी, करोम से कृष्णप्रताप सिंह, सरहरवा से श्यामा प्रसाद यादव, डरैली मठिया से नन्हें यादव, दोन से राधिका देवी भिटौली से आनंद कुमार, मनोज कुमार, संजीव साह, कृष्णपाली से मंदावती देवी, रीता देवी सहित 37 लोगो ने परचे भरे.
वहीं, पंसस के लिए कृष्णपाली से विद्या देवी, अली अकबर, अमरपुर से प्रभावती देवी, डरैली मठिया से संगीता देवी, चकरी से उषा देवी, दोन से आशीष सिंह समेत 22 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया़ सरपंच पद के लिए कृष्णपाली से राधिका देवी, अमरपुर से श्यामा देवी, बलहुं से श्रीराम सिंह, भिटौली से मुन्ना गुप्ता, तियर से शांति देवी, हरनाटांड से लालती देवी, दोन से सोनामति देवी समेत 17 लोगों ने नामांकन के परचे भरे, जबकि वार्ड सदस्य के लिए 108 व पंच पद के लिए 55 लोगो ने परचे भरे़
वहीं, सीवान सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद के लिए दरौली प्रखंड के भीटौली के मुखिया अनिल राम की पत्नी शीला देवी ने जिप संख्या सात से नामांकन किया. वहीं आंदर की जिप संख्या 9 से जिला पार्षद छोटे लाल यादव ने अपना नामांकन एसडीओ कार्यालय में कराया. वहीं, सीवान सदर प्रखंड में 211 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें