कई जगह चला विशेष जांच अभियान
Advertisement
उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
कई जगह चला विशेष जांच अभियान सूबे में शुक्रवार एक अप्रैल से देशी शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू हो जायेगी. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी है. उत्पाद व पुलिस विभागों ने अपनी-अपनी ओर से इसको लेकर कई तरह के उपाय किये हैं. इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखेगी राज्य […]
सूबे में शुक्रवार एक अप्रैल से देशी शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू हो जायेगी. इसको लेकर हर स्तर पर तैयारी है. उत्पाद व पुलिस विभागों ने अपनी-अपनी ओर से इसको लेकर कई तरह के उपाय किये हैं. इसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखेगी राज्य सरकार. हर तरफ इसकी मॉनीटरिंग होगी और समय-समय पर दिशा-निर्देश मिलते रहेंगे.
सीवान : बिहार सरकार की देशी शराबबंदी के एतिहासिक निर्णय के लागू होने में जब चंद घंटे शेष रह गये, तो मयखानों की तसवीर भी बदल गयी. गुरुवार की सुबह से लेकर देर शाम तक मयखानों के नजारे भी अलग रहे. नशे में लोगों की फिसलती जुबान व प्यालों की टकराहट अन्य दिनों के बजाय कम सुनाई पड़ रही थी. कारोबारियों के लिए शराब विक्री का अंतिम दिन था, तो माल खपाने के लिए कीमत में छूट को लेकर खुद दरियादिली दिखायी.
ग्राहकों ने भी दाम में रियायत मिलने पर देशी से लेकर अंग्रेजी शराब छक कर उड़ाई. फर्क यह रहा कि इन दुकानों पर जहां घंटों ये गुजारते थे, वे एक से अधिक शराब की बोतलें संभाल कर घर की ओर निकल पड़े.
देशी शराब की दुकानों पर लटका रहा ताला : देशी शराब की दुकानों में से अधिकतर पर ताला लटका रहा. लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा रही कि रात 10 बजे से शेष शराब को नष्ट कर देने के फरमान के चलते कारोबारियों ने दुकानें पहले ही समेट लीं. शराबबंदी के आदेश के बाद भी अधिकांश जगहों से यही चर्चा रही कि देशी शराब स्टॉक कर ली गयी है. हालांकि इसको लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.
नशे में वाहन चलानेवालों पर रही नजर : शराबबंदी के एक दिन पूर्व बुधवार की रात घंटों शहर की सड़कों पर वाहन चालकों की जांच पुलिस टीम करती दिखी. शराब के नशे में वाहन चलाने की शिकायतों की पुलिस टीम ने तहकीकात की. प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने खुद ब्रेप एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों के नशे में होने की जांच की. हालांकि, इस दौरान नशे में वाहन चलाते कोई नहीं मिला. बड़हरिया मोड़, थाना मोड़, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड पर विशेष जांच अभियान चला.
नशामुक्ति केंद्र पर होने लगी काउंसेलिंग : सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में खुला नशा मुक्ति केंद्र हालांकि एक अप्रैल से विधिवत काम करने लगेगा. लेकिन, इसके पहले ही लोग काउंसेलिंग के लिए आने लगे हैं. अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने कहा कि अभी तक आधा दर्जन लोगों ने यहां पंजीकरण कराया है, जिनकी शराब की लत छुड़ाने की इच्छा है. ये लोग शराब से होनेवाले नुकसान से वाकिफ होने के बाद भी नशा नहीं छूट पाने की बात कह रहे थे. ऐसे लोगों के ओपीडी में भरती का भी इंतजाम किया गया है.
मद्य निषेध के लिए हुआ प्रचार-प्रसार : मैरवा. शराब सेवन बंद करने के लिए प्रखंड की सभी पंचायतों में गुरुवार को टोला सेवकों व अन्य के द्वारा जागरूकता मार्च निकाला गया़ इसके द्वारा लोगों को शराब सेवन बंद करने के लिए कहा गया़ सरकार द्वारा शराब बिक्री पर पाबंदी के साथ शराब सेवन करनेवालों के लिए बनाये गये दंड के प्रावधानों को भी बताया गया़ इस मार्च में टोला सेवक, तालिम मरकज शिक्षा स्वयंसेवी, विकासमित्र, आशा व दीदी ने भाग लिया था़ उन्होंन पंचायतों में भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम किया. यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रमेश कुमार बैठा, विनोद कुमार बैठा, सरिता देवी, मिथिलेश लाठौर, संगीता देवी, अशोक बैठा, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य थे़
अवैध शराब बरामद :
दरौंदा (सीवान). एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने अपना कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है़ इसी क्रम में दरौंदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव में बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 384 पीस देसी शराब बरामद की है़ वहीं, पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा़ एसआइ सतीश पंजिआर के बयान पर 51/16 के तहत नंदा टोला निवासी श्रीराम यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
शराबबंदी को लेकर वाहन जांच : बसंतपुर. स्थानीय पुलिस ने सूबे में हो रही शराबबंदी को लेकर गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इस दौरान वाहनों में शराब, हथियार आदि ले जाने की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement