हसनपुरा : शराबबंदी के आखिरी दिन हसनपुरा स्थित देशी और विदेशी शराब की दुकान पर सुबह से ही शराबियों का तांता लगा रहा. शराबी शराब तो पी ही रहे थे, गले दिन पिने के लिए भी शराब खरीदारी कर घर ले गये ताकि कुछेक दिनों तक आराम से घर बैठे शराब पी जा सके. दिन के 12 बजे दोनों दुकानों पर शराबियों की काफी भीड़ थी, लेकिन शाम पांच बजे देशी दुकान को छोड़ कर विदेशी दुकान पर कुछेक ही शराबी देखे गये.
गुरुवार के बाद बाजार में देशी शराब नहीं मिलने की सूचना पर शराबी काफी मायूस और सदमे में दिखे. उधर, स्थानीय प्रशासन भी बाजारों मे लगातार गश्त करती दिखाई दे रहा था. लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि शराब व्यवसायी देर संध्या औने-पौने भाव मे ही शराब की बिक्री कर दुकान खाली करना चाहेंगे, अन्यथा 10 बजे रात्रि मे प्रशासन सभी शराब को नष्ट कर देगा.