महाराजगंज : राज्य के लाखों गरीब बच्चों की शिक्षा का भविष्य सरकारी स्कूलों पर निर्भर है. बावजूद बिहार सरकार बेहतर शिक्षा देने में विफल है. बिहार सरकार सरकारी स्कूलों में भी आरटीइ लागू करने में विफल है. उक्त बातें भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होती, तो गरीब बच्चें निजी विद्यालयों में आर्थिक शोषण का शिकार नहीं होते. हाइस्कूल से लेकर कॉलेज तक साइंस की प्रैक्टिकल व्यवस्था चौपट है. शिक्षा का अधिकार कनून निजी विद्यालयों पर तो बेअसर है.
सरकारी स्कूल में तो इसे लागू ही नहीं कराया गया है. सरकार के गुड गवर्नेंस में गरीब बच्चों की शिक्षा का अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा विकास के लिए दी गयी राशि पूर्ण रूप से बिहार सरकार खर्च नहीं कर पाती है. बिहार में कानून व्यवस्था पर वार करते हुए श्री स्वामी ने कहा कि चारों ओर हत्या, लूट, छिनतई, महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं. मौके पर मदन यादव, उपेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, टुनटुन मिश्र, अफताब आलम, मनु कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.