सीवान : एसपी सौरभ कुमार साह ने बुधवार को कहा कि अधिकतर लूट, डकैती, हत्या जैसे कांडों के अनुसंधान व उद्भेदन में पाया गया है कि कुख्यात अपराधियों के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति या फर्जी नाम से सिम प्राप्त कर अपराध के क्रम में इसका उपयोग किया जाता है. साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ है कि सिम विक्रेताओं के द्वारा बिना कोई जांच के किसी भी व्यक्ति के नाम से सिम निर्गत कर दिया जाता है. अपराधियों के द्वारा वैसे सिम को प्राप्त कर गंभीर कांडों में इसका प्रयोग किया जाता है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में अनुसंधान के क्रम में इस तरह का मामला प्रकाश में आता है, तो उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. सभी जिले के डिस्ट्रिब्यूटर जल्द-से-जल्द खुदरा विक्रेताओं की सूची दो दिनों के अंदर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर को उपलब्ध कराएं.