सीवान : एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दे रही है, वहीं दूसरी ओर प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चे बेसिक जानकारी प्राप्त करने में पीछे छूट रहे हैं. वर्ग सात के बच्चों को यह नहीं पता है कि हमारे राष्ट्रपिता कौन हैं व देशरत्न किन्हें कहा जाता है. रविवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा जब उर्दू विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो यह बात सामने आयी. वाकया उर्दू मध्य विद्यालय, हथौड़ा का है.
निरीक्षण के क्रम में डीइओ ने जब वर्ग सात के बच्चों से देशरत्न व राष्ट्रपिता के बारे में जानना चाहा, तो किसी छात्र ने इसका जवाब नहीं दिया. बाद में डीइओ श्री विश्कर्मा ने वर्ग शिक्षक रिजवान अहमद को बुला कर बच्चों को बेसिक जानकारी देने का निर्देश दिया. डीइओ ने उर्दू उत्क्रमित विद्यालय, मड़कन, प्राथमिक विद्यालय, खैराटी उर्दू कन्या, उर्दू बालक तथा प्राथमिक विद्यालय, हुसैनगंज कन्या व बालक में निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को सामान्य पाया. बच्चों को एमडीएम खिलाने के तौर-तरीके पर कड़ा ऐतराज जताते हुए सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय प्रशासन से एमडीएम खाने से पूर्व हर हाल में स्वच्छता अपनाने तथा हाथ साबून से धोने पर बल दिया. पंजी संधारण के साथ उसे अपडेट रखने का निर्दश दिया.