सदर अनुमंडल कार्यालय में जिप के लिए भी हुआ नामांकन
Advertisement
388 उम्मीदवारों ने दाखिल किये परचे जीरादेई व सदर प्रखंडों में हुआ नामांकन
सदर अनुमंडल कार्यालय में जिप के लिए भी हुआ नामांकन सदर प्रखंड की मकरियार पंचायत में मुखिया पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने सीवान : होली की खुमारी उतरने के साथ ही एक बार फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. सोमवार को छठे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों […]
सदर प्रखंड की मकरियार पंचायत में मुखिया पद के लिए पति-पत्नी आमने-सामने
सीवान : होली की खुमारी उतरने के साथ ही एक बार फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. सोमवार को छठे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए परचा दाखिल किया गया. सदर व जीरादेई प्रखंडों में प्रथम दिन कुल 388 उम्मीदवारों ने परचे भरे. सदर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 56, पंचायत समिति सदस्य के लिए 40, वार्ड के लिए 83, सरपंच पद के लिए 21 व पंच के लिए 14 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये.
महुवारी से मुखिया पद के लिए माधुरी देवी, बलेथा से जगन्नाथ साह गोड़, टड़वा से सुनीता देवी, मकरियार से गणेश साह व सुनीता देवी ने नामांकन किया. सरपंच के लिए नथुछाप पंचायत से जहां आरा ने नामांकन किया. वहीं, सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला पर्षद संख्या 16 से पिंकी देवी व 15 से जोहरा खातून ने परचा दाखिल किया.
जीरादेई प्रखंड में कुल 174 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. इसमें मुखिया पद के लिए 46,पंचायत समिति सदस्य के लिए 19, सरपंच पद के लिए 13, वार्ड पद के लिए 78 व पंच पद के लिए 18 उम्मीदवार शामिल हैं. मुखिया पद के लिए जीरादेई पंचायत से लाल बाबू प्रसाद, छोटका मांझा से कल्याणपति देवी, तितरा से रामावती देवी, नरेंद्रपुर से संजीव कुमार सिंह, जामापुर से पूनम देवी व सकरा से रीता देवी प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं, छोटका मांझा से पंचायत समिति सदस्य के लिए पुष्पा देवी ने नामांकन किया.
जनता पर जताया भरोसा : सदर प्रखंड स्थित मकरियार पंचायत से मुखिया पद के लिए पति-पत्नी के चुनाव मैदान में होने से स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन बया है. निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी व उनके पति गणेश साह ने जब परचे दाखिल किये, तो सबके लिए आकर्षण के केंद्र बन गये. मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि हम दोनों के बीच चुनाव को लेकर मतभेद है. वहीं, गणेश साह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, दोनों प्रत्याशियों ने जनता पर भरोसा जताया.
77 शस्त्रों का हुआ सत्यापन : तरवारा. जीबी नगर थाना परिसर में सोमवार को मजिस्ट्रेट महाराजगंज अंचलाधिकारी रवि राज व प्रधान सहायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में 77 शस्त्रों का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान थाने के अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद, पन्नालाल यादव समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे. सीओ रवि राज ने बताया की जीबी नगर थाना परिसर में शस्त्रों का सत्यापन चार दिन किया जायेगा.
नहीं मिला सिंबल, लगा रहा जमावड़ा : सिसवन. त्रिस्तरीय पंयायत चुनाव के पांचवें चरण में होनेवाले चुनाव के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद सोमवार को सिंबल और सूची का प्रकाशन और वितरण होना था. प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, पर सिंबल नहीं मिला. वहीं, इस मामले में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया कि सिंबल के लिए जिला निर्वाचन, सीवान से चिट्ठी नहीं आयी है और सिंबल की सूची भी तैयार की जा रही है. सूची तैयार होने के बाद सिंबल का वितरण कर दिया जायेगा.
तैयारी पूरी, कल से होगा नामांकन : भगवानपुर हाट. पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना 30 मार्च को जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आरओ सह बीडीओ रवि सिन्हा ने बताया कि सात काउंटर बनाये गये हैं. मुखिया, सरपंच, बीडीसी के लिए एक-एक काउंटर होगा. वहीं, पंच व वार्ड सदस्य के लिए दो काउंटर होंगे. एआरओ के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी, सुनील कुमार, बीसीओ रीजवानुल हक व जितेंद्र कुमार चौरसिया को नामित किया गया है.
जिप प्रत्याशी ने किया गांवों का दौरा : नौतन. जिला पार्षद क्षेत्र संख्या एक की प्रत्याशी बेबी देवी सोमवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नरकटिया पंचायत के रामगढ़ टोला, भुलौनी व नरकटिया गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर वैद्यनाथ साह, मोती लाल साह, गुड्डू साह, मिंटू पटेल, रीतेश पटेल, जिटू गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement