35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो बाइकों के साथ तीन चोरों को पकड़ा

बिक्री के लिए लायी जा रही थीं बाइकें बसंतपुर : पुलिस ने शनिवार को मलमलिया बसंतपुर गंडक नहर के पास सिपाह पुल से दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों को बाइक के साथ बसंतपुर थाना लाया गया. गिरफ्तार चोर भगवानपुर थाने के कोडिंया वैश्य टोली निवासी कुणाल सिंह उर्फ राहुल, […]

बिक्री के लिए लायी जा रही थीं बाइकें

बसंतपुर : पुलिस ने शनिवार को मलमलिया बसंतपुर गंडक नहर के पास सिपाह पुल से दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों को बाइक के साथ बसंतपुर थाना लाया गया. गिरफ्तार चोर भगवानपुर थाने के कोडिंया वैश्य टोली निवासी कुणाल सिंह उर्फ राहुल, सारण के पानापुर थाने के खुजरी निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार व गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के जादोपुर निवासी धर्मनाथ दास के पुत्र नीतीश कुमार बताये जाते हैं.
शनिवार को बसंतपुर थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सिपाह नहर पुल के पास कुछ वाहन चोरों द्वारा चोरी की बाइकें बिक्री के लिए लायी जा रही हैं. सूचना प्राप्त होते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष ने सहयोग के लिए भगवानपुर व नवीगंज ओपी पुलिस को बुलाया. नाटकीय ढंग से बसंतपुर थानाध्यक्ष, भगवानपुर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र व नवीगंज ओपी इनचार्ज राकेश शर्मा ने एक साथ दल-बल के साथ सिपाह पुल पर चारों तरफ से घेराबंदी कर दो बाइकों के साथ तीन वाहन चोरों को दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों वाहन चोरों को रविवार को जेल भेज दिया गया. साथ ही उनका अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें