सीवान : स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रहे सीवान सद्भावना कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में देश भर की दर्जन भर टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के कला, संस्कृति व युवा मंत्री शिवचंद्र राम करेंगे. मैच में हिस्सा ले रहीं टीमों के अलग-अलग स्पांसर तय किये गये हैं.
इनके नामों की घोषणा शुक्रवार को की गयी. इसके मुताबिक, दिल्ली टीम को अभय कुमार, आरसी हैदराबाद को राजेश पांडे व अनिल हुसैन, सहारा लखनऊ को उपेंद्र सिंह व संजय सिंह, मुंबई टीम को मो. हन्ना खान व मो. सउद, दार्जिलिंग टीम को वसीर आलम व मो.बुलेट, आर्मी सिलांग को मो. इशहाक व राशिद सिल्वी, कोलकाता टीम को एहसानुल हक उर्फ हाजी व मणिपुर टीम को मो.क्यामुद्दीन व मो. कैफ उर्फ बंटी ने गोद लिया है.
आयोजन समिति के सचिव उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन हैं. बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शहर के सभी प्रमुख होटल बुक किये गये हैं. उद्घाटन मैच अपराह्न तीन बजे से यूनाइटेड क्लब, सीवान व आरसी, हैदराबाद के बीच खेला जायेगा. यह टूर्नामेंट तीन अप्रैल तक चलेगा. टूर्नामेंट की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.