सीवान : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने जिलावासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में अधिकारी द्वय ने कहा है कि होली सामाजिक सद्भाव व सौहार्द का प्रतीक है. आप अपना त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं. लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि दूसरे की भावनाएं आहत न हो.
Advertisement
डीएम व एसपी ने दीं होली की शुभकामनाएं
सीवान : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने जिलावासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में अधिकारी द्वय ने कहा है कि होली सामाजिक सद्भाव व सौहार्द का प्रतीक है. आप अपना त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं. लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें कि दूसरे की […]
कन्यादान समागम ने मनाया होली मिलन : सीवान. मंगलवार को स्थानीय कन्यादान समागम कार्यालय में बिहार दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन समागम के संस्थापक अजीत ओझा व संयोजक सुनीता ओझा के सौजन्य से हुआ. समागम के महासचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास विश्व में अनूठा है.
वाल्मीकि के रामायण, बोधिसत्व की करुणा, महावीर का शांति मंत्र, नालंदा का ज्ञानदीप,अशोक की धर्मध्वजा, गुरु गोविंद सिंह की वाणी, आर्यभट्ट का ज्ञान, कुंवर सिंह का बलिदान समेत समस्त क्षेत्रों में बिहार को महान गौरव प्राप्त है. इस दौरान सभी सदस्यों ने भाईचारे का त्योहार होली को धार्मिक सौहार्द के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए एक-दूसरे को रंग व अबीर लगा कर शुभकामनाएं दीं. मौके पर विक्रमा चौधरी, फुलकुमारी देवी, रजनीश कुमार मौर्य, राजू राम, राजा पांडे, विष्णु कुमार, योगेंद्र शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन : भगवानपुर हाट . भगवानपुर शिव काली मंदिर परिसर में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में फाग गीतों पर लोग खूब झूमे. मौके पर शशि भूषण प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव, धर्मनाथ राय, राम सागर पंडित, अशोक सिंह, व्यास सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
भाईचारे व सद्भाव का त्योहार है होली : सीवान. नगर के रामदेव नगर स्थित लोजपा कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एनडीए के नेताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. उन्होंने होली को आपसी भाईचारे और सद्भाव का त्योहार बताते हुए कहा कि सभी लोग आपसी कटुता भुला कर एक समरस समाज की स्थापना में सहयोग करें.
होली मिलन समारोह के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र चौबे उर्फ अन्नु चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा के सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान भाजपा की प्रदेश नेत्री पूनम गिरि, लोजपा नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश, वार्ड पार्षद देवेंद्र गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष केदारनाथ, भगवानजी प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अरविंद सिंह, उत्कर्ष, संकल्प आनंद, प्रमोद सिंह, रमेश यादव, जावेद अली उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement