28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घर व गेहूं की फसल राख

गोरेयाकोठी/पचरुखी : सोमवार को गोरेयाकोठी के दुधरा में खाना बनाने के दौरान लगी आग से आठ घर जल कर राख हो गये. वहीं, पचरुखी के सरौती गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों का चार बीघे से अधिक गेहूं जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. गोरेयाकोठी […]

गोरेयाकोठी/पचरुखी : सोमवार को गोरेयाकोठी के दुधरा में खाना बनाने के दौरान लगी आग से आठ घर जल कर राख हो गये. वहीं, पचरुखी के सरौती गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों का चार बीघे से अधिक गेहूं जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
गोरेयाकोठी के दुधरा में खाना बनाने के दौरान आग लगने से हीरा बीन, बीरा बीन, स्वामीनाथ बीन, राजेंद्र बीन, अमेरीका बीन, रंजीत बीन, राजेश बीन, नरेश बीन के झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पहुंचे दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पाते ही विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, सीओ राजेश कुमार
थानाध्यक्ष अमीत कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को 68 सौ रुपये प्रशासन की तरफ से सौंपे. साथ ही चावल-गेंहू दिया गया. विधायक ने एक परिवार के सदस्यों को अाश्वासन दिया कि बेटी की विवाह में मदद की जायेगी. वहीं, इस मौके पर मुखिया रामरतन यादव, सरपंच तारकेश्वर सिंह उपस्थित रहे. इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया.
उधर, पचरुखी के सरौती गांव में बिजली के तार से निकली चिनगारी से चार बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. प्रशासन के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस घटना में राजबल्लभ साह, शिवजी यादव, जिवती देवी,, सुग्रीव साह, तारकेश्वर दुबे, सुनील दुबे, केशव दुबे, विनोद साह, विद्या यादव, प्रभुनाथ यादव आदि किसानों की फसल जली है. सीओ के निर्देश पर पहुंचे हलका कर्मचारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें