27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11.29 लाख बकाये पर कटा 30 का कनेक्शन

महाराजगंज : महाराजगंज के जेइ नीरज कुमार ने महाराजगंज व दरौंदा प्रखंडों के 30 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया रखने को लेकर उनका विद्युत कनेक्शन काटा. जेइ ने बताया कि दरौंदा प्रखंड के सिरसांव गांव निवासी बबन प्रसाद के 1,47,00 रुपये, अवधेश प्रसाद के 45,578 रुपये, कमलदेव प्रसाद के 44,700 रुपये, ख्याली प्रसाद के […]

महाराजगंज : महाराजगंज के जेइ नीरज कुमार ने महाराजगंज व दरौंदा प्रखंडों के 30 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बकाया रखने को लेकर उनका विद्युत कनेक्शन काटा. जेइ ने बताया कि दरौंदा प्रखंड के सिरसांव गांव निवासी बबन प्रसाद के 1,47,00 रुपये, अवधेश प्रसाद के 45,578 रुपये,
कमलदेव प्रसाद के 44,700 रुपये, ख्याली प्रसाद के 52,308 रुपये, मदन प्रसाद के 45,575 रुपये, मेवालाल प्रसाद केे 44,700 रुपये, राजूकुमार के 44,700 रुपये, रामनारायण प्रसाद के 38,615 रुपये, शंकर प्रसाद के 42,669 रुपये, सुरेंद्र तिवारी के 39,515 रुपये.
सुनील तिवारी के 26,641 रुपये, वहीं राजापुर गांव के सूरजदेव साह के 24,436 रुपये, ध्रुव शंकर प्रसाद के 22,691 रुपये, दिलीप कुमार मिश्र के 26,055 रुपये. विनय कुमार शर्मा के 25,137 रुपये, हरे राम साह के 45,998 रुपये. जयमंगल मिश्र के 24,868 रुपये, कन्हैया यादव के 65,175 रुपये, ललन कुमार के 25,465 रुपये, मजरुल हक के 54,848 रुपये, मोहम्मद शाबीर के 20,519 रुपये, रामजनम मिश्र का 24,055 रुपये, वीरेंद्र शर्मा के 33,806 रुपये, सुरेंद्र शर्मा के 46848 रुपये, इंदौली गांव के हबी माली के 27,900 रुपये, मोहन बाजार के कन्हैया यादव के 32,799 रुपये, चंद्रमा सिंह के 92,845 रुपये विद्युत विभाग के पास बकाया है. बिल नहीं जमा करने पर इनका कनेक्शन काटते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें