Advertisement
होली को ले बजारों मे आये रंग-बिरंगे मास्क व कपड़े
होली को लेकर बाजार पूर्ण रूप से सज गया है. फुटपाथ पर भी दुकानें लग गयी हैं. यहां होली को लेकर रंग-बिरंगे मुखौटे, पगड़ी व अबीर-गुलाल बिक रहे हैं. लोग इसकी खरीदारी खूब कर रहे हैं. यही नहीं, कई दुकानों पर फगुआ गीत की धुन भी सुनाई दे रही है. बाजार में लग रहा है […]
होली को लेकर बाजार पूर्ण रूप से सज गया है. फुटपाथ पर भी दुकानें लग गयी हैं. यहां होली को लेकर रंग-बिरंगे मुखौटे, पगड़ी व अबीर-गुलाल बिक रहे हैं. लोग इसकी खरीदारी खूब कर रहे हैं. यही नहीं, कई दुकानों पर फगुआ गीत की धुन भी सुनाई दे रही है. बाजार में लग रहा है कि होली को लेकर चढ़ चुका है.
सीवान : होली में कुछ ही दिन बाकी हैं. अब बाजारों में रंग-बिरंगे कपड़े की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. लोग रंग-बिरंगे कुरता-पायजामा की खरीदारी खूब कर रहे हैं. हर घर के लोग फाल्गुन को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. साथ ही बाजारों में होली के सामान की बिक्री काफी बढ़ गयी है. लोग पिचकारी रंग-अबीर, मेवा, गुलाल सहित अन्य सामग्री खरीद रहे हैं.
घर के अभिभावक अपने बच्चों के साथ बाजार में नजर आ रहे हैं. अपने मनपसंद कपड़ों की खरीदारी अभिभावकों से बच्चे करा रहे हैं. वहीं शृंगार की दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों द्वारा होली को लेकर ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है. बाजार में दिखने से लग रहा है कि इस साल होली पर लोग खुब खरीदारी करेंगे.
बिक रहे होली स्पेशल ड्रेस : बाजारों में बच्चों के लिए कई बेहतरीन डिजाइन के होली स्पेशल ड्रेस भी मिलने शुरू हो गये हैं. इस बार होली के मौके पर लड़के रंगीन कुरते के साथ मोदी बंडी की खूब मांग कर रहे हैं. बाजार में हर बजट का कपड़ा उपलब्ध है. बाजार में बच्चों के लिए एक से बढ़ कर एक कुरता पायजामा उपलब्ध है. बच्चों को खूब माेदी बंडी जंच रही है. वहीं, शेरवानी स्टाइल कुरता-पायजामा भी बच्चे के लिए अभिभावक खरीद रहे हैं. बच्चियों के लिए भी एक से बढ़ कर एक कपड़ा बाजार में होली को लेकर आ गया है.
खूब बिक रहे शृंगार के सामान : वहीं, शृंगार की दुकानों पर सामान की बिक्री खूब हो रही है. नगर के नया बाजार के दुकानदार शृंगार दुकानदार विजय कुमार कहते हैं कि ग्राहकों के लिए इस बार होली में कई गिफ्ट आइटम अाये हैं. कपडा दुकानदार सूरज तिवारी कहते हैं कि इस बार होली में बच्चों के लिए आकर्षक डिजायन के कपड़े मंगाये गये हैं.
मोदी बंडी, कुरता, पायजामे के साथ की मांग है. बाजार में रंग-पिचकारी की दुकानों पर चाइनीज पिचकारी की खूब बिक्री हो रही है. एक से एक टोपी फैंसी चश्मा, मैजिक पिचकारी, कार्टून पिचकारी मिल रही है. साथ ही लोग रंग-बिरंगे मास्क व मुखौटों की खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement