दरौंदा (सीवान) : सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट में लगी लाइन को लेकर रविवार को यात्रियों व आरपीएफ मारपीट हो गयी. इस दौरान तोड़फोड़ हुई़ आरपीएफ के सिपाही विवेक कुमार ने बताया कि हम तत्काल में लगी लाइन को सीधी कराने गये थे कि कुछ लोग जबरन टिकट कटवाने को लेकर मारपीट करने लग़े उनकी अधिक संख्या को देख कर हमलोगों ने भाग कर स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में जाकर जान बचायी.
उग्र लोगों ने आरपीएफ कार्यालय एवं स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में तोड़फोड़ की. फर्नीचर तोड़ डाला और ईंट, पत्थर और डंडे भी चलाय़े वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि दरौंदा में आरपीएफ के लोग प्रतिदिन तत्काल के समय दलालों से पैसा लेकर उन्हें लाइन में आगे खड़ा कराते हैं. रविवार को विरोध करने पर वे ही मारपीट करने लग़े इधर, आरपीएफ के इंस्पेक्टर एमआइ अंसारी ने भी मामले की जांच की. थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय, स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने आकर मामले को शांत कराया.