गैस गोदाम पर दो दिनों से पसरा है सन्नाटा
Advertisement
दो दिनों से सीवान में गैस की किल्लत, उपभोक्ता परेशान
गैस गोदाम पर दो दिनों से पसरा है सन्नाटा प्लांट चेंज होने से हुई है समस्या सीवान : दो दिनों से शहर में गैस नहीं आने से उपभोक्ता परेशान हैं. कई घरों में गैस चूल्हे की जगह अब लकड़ी या कोयले पर ही खाना बन रहा है. क्योंकि, शहर में गैस की किल्लत हो गयी […]
प्लांट चेंज होने से हुई है समस्या
सीवान : दो दिनों से शहर में गैस नहीं आने से उपभोक्ता परेशान हैं. कई घरों में गैस चूल्हे की जगह अब लकड़ी या कोयले पर ही खाना बन रहा है. क्योंकि, शहर में गैस की किल्लत हो गयी है. इस कारण गोदाम पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. शुक्रवार को सैकड़ों लोग गैस गोदाम से लौट जा रहे हैं. वहीं, लोगों को इस बात भी टेंशन हुआ है कि दो दिनों से घर में गैस समाप्त हो गयी है. यह समस्या आरा से प्लांट चेंज होने के कारण हुई है.
एक-दो दिनों में गैस आने की बात डीलर एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा बतायी जा रही है. क्योंकि, अब मुजफ्फरपुर से गैस अायेगी. नगर के गांधी मैदान के शैलेश कुमार कहते हैं कि दो दिनों से एजेंसी पर जा रहे हैं, लेकिन गैस नहीं होने से घर वापस लौट जा रहे हैं. पूछने पर मालूम चला है कि एक-दो दिनों में गैस आयेगी.
वहीं नयी बस्ती के श्यामशुंदर कहते हैं कि गैस समाप्त हो जाने से हमलोग लकड़ी पर ही खाना बना रहे है. वहीं, गैस एजेंसी के प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही उपभोक्ताओं को गैस मिल जायेगी, क्योंकि मुजफ्फरपुर में प्लांट का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement