नये लुक में दिखेगी ट्रैफिक पुलिस
Advertisement
पहल. होमगार्ड के जवान भी किये जायेंगे प्रशिक्षित
नये लुक में दिखेगी ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक पुलिस के लिए एक बार फिर ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही बाधित पड़ा था. वहीं, ट्रैफिक पोस्टों पर ट्रेंड पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जानी है. पुलिस कर्मियों को अपना नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य होगा. ट्रेंड […]
ट्रैफिक पुलिस के लिए एक बार फिर ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही बाधित पड़ा था. वहीं, ट्रैफिक पोस्टों पर ट्रेंड पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जानी है. पुलिस कर्मियों को अपना नेम प्लेट भी लगाना अनिवार्य होगा. ट्रेंड कर्मियों की तैनाती से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की आस जगी है. साथ ही आये दिन जाम से जूझनेवाले शहर के लिए एक अच्छी पहल होगी.
सीवान : महानगरों को छोड़ कर जिला स्तर का सीवान इकलौता शहर है, जहां ट्रैफिक कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया था. तत्कालीन एसपी विवेक कुमार ने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक का प्रशिक्षण दिलवाते हुए ट्रेंड ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती पोस्टों पर की थी एवं उनके लिए ड्रेस कोड लागू किया था.
शहर की सड़कों पर सफेद लिबास में ट्रैफिक कर्मी अपनी ड्यूटी बजाते नजर आ रहे थे. यह व्यवस्था करीब दो वर्षों तक जारी रही. लेकिन, हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों के तबादले के बाद ट्रैफिक पोस्टों पर अव्यवस्था नजर आने लगी और ड्रेस कोड बीते जमाने की बात बन कर रह गयी.
यातायात व्यवस्था में सुधार की जगी आस : चुनाव में तबादले के बाद ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त नजर आ रही है. अधिकतर पोस्टों पर होमगार्ड के जवान ही अपनी डयूटी बजाते नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के लिए होमगार्डों की तैनाती यातायात पुलिस में की गयी थी न कि ट्रैफिक पोस्ट संभालने के लिए. ऐसे में अनट्रेंड होमगार्ड के जवानों के भरोसे व्यवस्था छोड़ने से अराजकता का माहौल बन गया था. अब यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी ट्रेंड ट्रैफिक कर्मियों को सौंपने से यातायात व्यवस्था में सुधार की आस जगी है.
सिखाये जायेंगे ट्रैफिक के गुर : ट्रैफिक कर्मियों के ड्रेस कोड में उन्हें ड्यूटी के दौरान नेम प्लेट लगाना अनिवार्य रहेगा. इससे ड्यूटी के दौरान उनकी पहचान हो सकेगी और जनता भी किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में पुलिस अधीक्षक से सीधी शिकायत कर सकेगी. साथ ही यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड के जवानों को भी ट्रैफिक के गुर सिखाये जायेंगे और वे भी ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रूप से अपना नेम प्लेट लगायेंगे.
क्या कहते हैं एसपी
शहर में ट्रैफिक पोस्टों पर अगले हफ्ते से ट्रेंड ट्रैफिक कर्मी तैनात किये जायेंगे. साथ ही ड्रेस कोड भी लागू किया जा रहा है. उन्हें नियमित रूप से नेम प्लेट लगाना होगा. ऐसा नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अगले चरण में पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक प्रशिक्षण के लिए भी भेजा जा रहा है. शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जनता भी इसमें सहयोग दे.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement